फ्रूट मॉकटेल देगा नया फ्लेवर, सेहत का भी रखेगा ख्याल

फ्रेश जूस को एक नए अंदाज में पीने को हो तैयार हो जाइए. यह जूस को अलग अंदाज और नया फ्लेवर देता है. इसे फ्रेश फ्रूट्स मॉकटेल कहते हैं. इस मॉकटेल में कई तरह के लाजवाब फ्रूट्स होते हैं, जो टेस्ट के साथ सेहत का भी खास ख्याल रखते हैं.

सामग्री

एक कप- स्ट्रॉबेरी

एक कप- केले

एक कप- काले अंगूर

एक कप- पाइनापल मनपसंद आकार में कटे

दो कप- चीनी

आधा कप- नींबू का रस

एक चम्मच- अदरक का रस

आवश्यकतानुसार- बर्फ

फ्रेश फ्रूट्स मॉकटेलफ्रेश फ्रूट्स मॉकटेल बनाने की विधि

सबसे पहले मिक्सर में सारे फलों के कटे हुए टुकड़े डालिए और उसके बाद चीनी और बर्फ  डालकर मिक्सी चला दीजिए। इसमें नींबू और अदरक का रस मिलाकर शेक करें और लंबे गिलासों में डाल दें।

उसके बाद गिलास में स्ट्रॉबेरी के छोटे-छोटे टुकड़े डालिए।

पाइनापल के गोल स्लाइस को स्ट्रॉ पर लगाकर सर्व कीजिए।

 

LIVE TV