फ्रांस ने इस पाकिस्तानी मंत्री को बड़बोलेपन पर दी क्लास, टिकवाए घुटने

पाकिस्तान (Pakistan) की मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी (Shireen Mazari) इन दिनों अपने विवादित ट्वीट के कारण सूर्खियों में आ रही हैं। बता दें कि मानवाधिकार मंत्री मजारी ने बीते शनिवार को एक ट्वीट जारी किया जिसमें उन्होंने फ्रांस (France) के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों (Emmanuel Macron) की तुलना नाजी से कर दी थी। मजारी की इस हरकत पर फ्रांस सरकार ने अपत्ति जताई जिसके कारण बीते रविवार को मजारी ने अपने इस ट्वीट को हटा दिया।

मजारी ने रविवार को अपने ट्वीट को हटाते हुए कहा कि “मैंने जिस लेख का हवाला दिया था, उसमें सुधार कर लिया गया है. साथ ही मैंने अपना ट्वीट भी हटा लिया है, जिस पर आपत्ति जताई गई थी।” मजारी की इस हरकत पर विदेश मंत्रालय ने इस्लामाबाद से इस विवादित बयान पर सफाई मांगी साथ ही इन कथित टिप्पणियों को सुधारने व सम्मान के आधार पर बातचीत के माध्यम से आगे बढ़ने को कहा। फ्रांस की नराजगी व विरोध के सामने पाकिस्तान की मानवाधिकार मंत्री ने अपने घुटने टेक दिए और जिसके चलके उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल से वह ट्वीट हटा दिया।

यदि बात करें मजारी के द्वारा बीते शनिवार को साझा किए गए ट्वीट की तो उन्होंने अपने इस ट्वीट में लिखा था, ‘मैक्रों मुसलमानों के साथ वैसा ही व्यवहार कर रहे हैं जैसा द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान नाजियों ने यहूदियों के साथ किया था।’ मजारी के इस ट्वीट को देखते ही फ्रांस सरकार ने तुरंत अपनी प्रतिक्रिया जताते हुए इस विवादित ट्वीट को हटाने की मांग की। मजारी के ट्वीट पर फ्रांस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने बताया कि यह नफरत व झूठ फैलाने की कोशिश है, इन में प्रयोग किए गए शब्द घृणा से परिपूर्ण साथ ही यह हिंसात्मक है। फ्रांस के विदेश मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि यह “हम सिरे से इसका विरोध करते हैं और ऐसी बातें इस स्तर पर किसी भी तौर पर स्वीकार्य नहीं है।”

LIVE TV