facebook यूजर्स की संख्या 1.71 अरब के पार

फेसबुक यूजर्सन्यूयार्क| सोशल नेटवर्किंग की दिग्गज कंपनी फेसबुक के राजस्व में साल 2016 की दूसरी तिमाही में जबरदस्त वृद्धि हुई है और यह 6.44 अरब डॉलर रही, जबकि फेसबुक यूजर्स की संख्या 1.71 अरब से ज्यादा हो गई है। पहले कंपनी ने 6.44 अरब डॉलर के राजस्व का अनुमान लगाया था। वहीं, कंपनी का मुनाफा 2.02 अरब डॉलर रहा, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 71.9 करोड़ डॉलर था।

फेसबुक यूजर्स की वृद्धि पर खुशी

वहीं, वॉल स्ट्रीट के निवेशकों ने भी फेसबुक की वृद्धि पर खुशी जाहिर की है और इसके शेयरों की कीमत में 7.5 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली और यह 132 डॉलर प्रति शेयर पर बंद हुआ।

जून में फेसबुक के दैनिक यूजर्स की संख्या औसतन 1.13 अरब रही जो साल दर साल आधार पर 17 फीसदी अधिक है। इसी महीने में मोबाइल पर फेसबुक सर्फ करने वाले यूजर्स की संख्या 1.03 अरब रही जो कि पिछले साल के मुकाबले साल दर साल आधार पर 22 फीसदी अधिक रही।

फेसबुक के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने एक बयान जारी कर बताया, “एक और तिमाही में हमारा व्यापार और प्रदर्शन शानदार रहा है। खासतौर से वीडियो क्षेत्र में हमारा प्रदर्शन उल्लेखनीय है। यह हमारी सभी सेवाओं में सबसे प्रमुख है।”

फेसबुक पर रोजाना 2 अरब सर्च किए जाते हैं जोकि एक साल पहले 1.5 अरब था।

LIVE TV