दिल खोलकर करिए FB पर बात, अब आपके मैसेज कोई और नहीं देखेगा

फेसबुक पर सीक्रेटसोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक यूजर्स के लिए नये-नये बदलाव करने में जुटी हुई है। ताजा बदलाव में यूजर्स के कन्वर्सेशन को और भी ज्यादा सुरक्षित करने के लिए फेसबुक पर सीक्रेट कन्वर्सेशन नाम का नया फीचर आने वाला है। इस फीचर की खासियत यह है कि इसके उपयोग से मैसेज सिर्फ भेजने और पाने वाले के बीच सुरक्षित रहेंगे,  जिन्हें उनके अलावा फेसबुक भी नहीं देख पायेगा।

फेसबुक पर सीक्रेट कन्वर्सेशन

मैसेज में एंड-टू-एंड इनक्रिप्शन लैस होने से सिर्फ सेंडर और रिसीवर ही मैसेज अनलॉक कर पढ़ सकेंगे। शुक्रवार को इस फीचर की टेस्टिंग के बारे में एक ब्लॉग पोस्ट में जानकारी दी गई। फेसबुक ने संवेदनशील टॉपिक जैसे स्वास्थ्य और आर्थिक जानकारी पर भी प्रकाश डाला जिन्हें यूज़र ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करना चाहते हैं।

फेसबुक पर सीक्रेट कन्वर्सेशन का यह फीचर डिफॉल्ट टर्न ऑन नहीं होगा। यूज़र को ‘सीक्रेट कन्वर्सेशन’  फीचर को चुनने का विकल्प मिलेगा। एंड-टू-एंड इनक्रिप्शन के अलावा यूज़र को एक नया विकल्प भी मिलेगा। इससे वे यह चुन सकेंगे कि मैसेज को किसी कन्वर्सेशन में कितने समय तक रखना चाहते हैं। हालांकि, फेसबुक पर सीक्रेट कन्वर्सेशन में फिलहाल जिफ़ या वीडियो शेयरिंग जैसे लोकप्रिय फीचर नहीं मिलेंगे।

सीक्रेट कन्वर्सेशन ओपन व्हिस्पर सिस्टम की टेक्नोलॉजी पर आधारित है, यही कंपनी वॉयस कॉलिंग ऐप सिग्नल के लिए भी मुफ्त ‘एंड-टू-एंड’ एनक्रिप्शन उपलब्ध कराती है। फेसबुक ने एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन के लिए इसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल व्हाट्सऐप के लिए भी किया है।

फिलहाल फेसबुक के इस फीचर को कुछ चुनिंदा मैसेंजर के यूज़र ही इस्तेमाल कर पाएंगे। लेकिन फेसबुक का कहना है कि गर्मियों के अंत तक यह फीचर दुनियाभर के सभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध होगा।

LIVE TV