‘दीवानों’ पर है फेसबुक की नज़र, क्लिक करें ज़रा संभल कर…

फेसबुक का इस्तेमालसोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक का इस्तेमाल लगभग सभी लोग करते हैं।

कोई घर पर मिले न मिले पर फेसबुक पर ज़रूर मिल जाएगा।

अगर आप भी फेसबुक के दीवाने हैं और अपनी पोस्ट को बिना किसी देरी के शेयर करते हैं तो यह खास खबर सिर्फ आपके लिए ही है।

फेसबुक ने अपनी ‘सरकारी आग्रह रपट’ में खास खुलासा किया है।

कंपनी से सरकारी एजेंसियों ने उनके उपभोक्ताओं के खातों का पूरा ब्योरा रखने के लिए 609 आग्रह दिए हैं, जो 850 उपभोक्तओं के खातों से सम्बंधित हैं।

आग्रहों की संख्या के लिहाज से भारत इस अवधि में अमेरिका, कनाडा व ब्राजील के बाद चौथे स्थान पर रहा।

फेसबुक का इस्तेमाल और इस पर नज़र

फेसबुक ने यह भी बताया है कि उसे किन-किन सरकारों से कितने आग्रह मिले हैं।

कम्पनी के उप वाणिज्य दूत किन्स सोंडरबी के मुताबिक़ आग्रह मिलने पर हम संबंधित एकाउंट के स्नैपशॉट रखते हैं।

प्रायः कुछ लोग सरकार के पक्ष में या उसके विरोध में या किसी खास शख्सियत के लिए पोस्ट करते रहते हैं।

कई बार तो लोग आपत्तिजनक पोस्ट भी करते हैं।

सरकारी एजेंसियां साइबर कानून के तहत ऐसे फेसबुक पोस्ट का विश्लेषण करती हैं।

जरूरी होता है तो उसके डेटा सुरक्षित रखने का अनुरोध फेसबुक से करती हैं।

कई बार ऐसे मामलों में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मसले होते हैं।

इसलिए यह बेहद ज़रूरी है कि आप सोच समझ कर ही पोस्ट करें।

LIVE TV