फिनटेक फर्म गोल्स 101 ने कतर में कार्यालय खोला

नई दिल्ली| वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी गोल्स101 डेटा सोल्यूशंस ने मंगलवार को कतर की राजधानी दोहा के कतर फाइनेंशियल सेंटर में अपने कार्यालय को खोलने का ऐलान किया है। इस प्रकार खाड़ी देश में परिचालन शुरू करनेवाली पहली ऐसी कंपनी बन गई है।

goals 101

दिल्ली की कंपनी ने कहा कि मध्य पूर्व क्षेत्रों में फिनटेक बूम को देखते हुए गोल्स101 का उद्देश्य उन बैंकों को लक्षित करना है, जो वित्तीय प्रौद्योगिकी और डिजिटल प्लेटफार्म्स के संभावित लाभों को तेजी से देख रहे हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा, “कंपनी ने एशिया में 21 प्रमुख बैंकों से भागीदारी की है। कतर बिजनेस सेंटर एक वैश्विक व्यापार और वित्त केंद्र है और यह प्लेटफार्म मध्यपूर्व में कंपनी को विस्तार का अवसर प्रदान करेगा।”

बयान में कहा गया है कि गोल्स101 का वर्तमान में मलेशिया, दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू में कार्यालय है।

मोदी ने राहुल को कहा झूठा, खोला कर्नाटक में किसानों की कर्जमाफी का राज

गोल्स101 के संस्थापक और प्रबंध निदेशक विशाम सिकंद ने एक बयान में कहा, “दोहा में हमारा नया कार्यालय हमारे वर्तमान परिचालन को मजबूती प्रदान करेगा और इस महत्वपूर्ण बाजार में हमारे कारोबार को मजबूत करेगा और मध्य पूर्व और अफ्रीका के अन्य देशों तक हमारे विस्तार में मदद करेगा।”

LIVE TV