फसल बर्बाद करने से परेशान किसानों ने सड़क पर उतारे अवारा पशु

REPORT- ABHISHEK YADAV

लखनऊ-आवारा घूम रहे गोवंशो के द्वारा फसल बर्बाद किए जाने से परेशान किसानों ने सैकड़ों पशुओं को घेरकर मुख्यमंत्री आवास के लिए कुच कर दिया किसानों के इस आक्रोश को देख अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए।

आनन फानन मे मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कई थानों की पुलिस बुलाकर किसानों को उनके पशुओं के साथ बीच रास्ते रोका जहां पर किसानों को समझा-बुझाकर शांत किया और पशुओं को ट्रक पर लादकर दूसरी जगह भेजा।

जी हां यह तस्वीर है राजधानी के सरोजनीनगर स्थित बुद्धू खेड़ा गांव की जहां आवारा घूम कर फसलें बर्बाद कर रहे गोवंश से किसान परेशान हो गए किसानों ने आवारा घूम रहे गोवंश के लिए अधिकारियों से गौशाला प्रबंध कराने की गुहार लगाई।

लेकिन अधिकारियों ने किसानों की एक न सुनी जिससे आक्रोशित किसानों ने सैकड़ों की संख्या में आवारा घूम रहे पशुओं को घेरकर मुख्यमंत्री आवास की तरफ कुच कर दिया किसानों ने आरोप लगाया कि दर्जनों की संख्या में झुंड के झुंड घूम रहे पशुओं ने उनकी फसलें पूरी तरीके से चौपट कर दी हैं।

पुलिस प्रशासन ने सपा प्रदेश अध्यक्ष सहित दो नेताओं को लिया हिरासत में, जानें क्या है मामला

जिसको लेकर के उन्होंने कई बार जिम्मेदार तहसील के प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया कि इन पशुओं को गौ आश्रय केंद्रों में रखा जाए लेकिन अधिकारियों ने उनकी एक न सुनी जिस से आहत होकर के बाद सभी पशुओं को इकट्ठा कर मुख्यमंत्री आवास की तरफ ले जा रहे थे जिसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने उन्हें पुलिस बल के साथ रोका और उनके पशुओं को ट्रक से भर कर दूसरी जगह शिफ्ट किया तब जाकर वह शांत हुए।

LIVE TV