फर्जी लाइसेंस बनावाने के आरोप में जेई गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

रिपोर्ट- जावेद चौधरी

गाजियाबाद: गाज़ियाबाद के कविनगर पुलिस ने बिजली विभाग में तैनात जेई को गिरफ्तार किया है। जेई पर आरोप है कि फर्जी लाइसेसं बनवाने के जुर्म में जेई को पकड़ा गया है।

दरअसल पिछले दिनों शाजहापुर में बने फर्जी लाइसेसं का भंडाफोड़ पुलिस-प्रशासन ने किया था,और इस मामले की जांच कविनगर कोतवाल कर रहे थे,और इसी मामले की जांच में मालूम हुआ कि जेई के पास भी रिपीटर बंदूक है।

जिसको फर्जी पाते पर लाइसेसं बनवाया गया था साथ ही इसके लिए जेई ने दो लाख रुपए खर्च भी किए थे।जब से फर्जी लाइसेसं का भंडाफोड़ हुआ है तभी से लगातार कई लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

शराब के पैसे न देने पर कलयुगी ने मां को ईंट से कुचलकर उतारा मौत के घाट

पुलिस की माने तो अभी और लोगो को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा,पुलिस ने बंदूक को बरामद कर जेई को जेल भेजने की तैयारी कर ली है ।

LIVE TV