नई जिंदगी शुरू करने से पहेल करें ये एग्रीमेंट, तलाक में आसान होगा प्रॉपर्टी का बंटवारा

प्रॉपर्टी का बंटवाराजिंदगी में शादी का फैसला बहुत बड़ा होता हैं। हम हर तरह से सोचकर अपनी नई पारी के लिए हां करते हैं। लेकिन इस नाजुक डोर में बंधने के बाद रिश्तों में दरार आपसी समझ की कमी के कारण पड़ ही जाती है। इसके बाद अगर हालात न संभले तो रिश्ते तलाक के दरवाजे तक पहुंच ही जाते हैं। इसके चलते मानसिक परेशानी के साथ आर्थिक समस्याएं भी सामने आती हैं। लेकिन आज हम आपके बताएंगे एक ऐसे एग्रीमेंट के बारे में जिससे प्रॉपर्टी का बंटवारा करने में परेशानी नहीं आती। इसे शादी से पहले ही बनाया जाता है।

प्रॉपर्टी का बंटवारा होगा आसान

शादी से पहले प्रीनपच्युअल एग्रीमेंट पति-पत्नी के बीच फाइनेंशियल एग्रीमेंट की जानकारी है। तलाक के समय प्रॉपर्टी का बंटवारा पर यह एग्रीमेंट जरूरी होता हैं। इस एग्रीमेंट में समझौते से पहले संपत्ति की सारी जानकारी देना जरूरी होता है।

प्रॉपर्टी, बिजनेस, पुश्तैनी जायदाद को लेकर भी समझौते में मदद मिलती है। संपत्ति के साथ ही इसमें बच्चों की परवरिश का अधिकार भी शामिल है। एग्रीमेंट को कोर्ट से लागू नहीं कराया जा सकता। तलाक की प्रकिया में एग्रीमेंट न्यायालय के काम आता है।

प्रीनपच्युअल एग्रीमेंट बनाने की प्रकिया आसान होती है। इस समझौते को पति-पत्नी के वकील मिलकर बनाते हैं। प्रीनपच्युअल एग्रीमेंट कॉन्ट्रैक्ट एक्ट में शामिल नहीं होते। इस एग्रीमेंट का रजिस्ट्रेशन नहीं होता है। समझौता करने से पहले सावधानी रखना जरूरी होता है। तलाक के समय एग्रीमेंट बदल नहीं सकते।

भारत में प्रीनपच्युअल एग्रीमेंट का प्रचलन कम है, लेकिन धीरे-धीरे प्रीनपच्युअल एग्रीमेंट का प्रचलन बढ़ रहा है। अगर पहले की शादी से बच्चे हैं तो एग्रीमेंट काफी मायने रखता है।

 

LIVE TV