प्रेस पर लगें दाग को हटाने के लिए अपनाए कुछ घरेलु नुस्खें

YASHASVI SRIVASTAVA

अक्सर हमने देखा होगा कि जब हम कपड़े प्रेस करते है तो उसके जले हुए दाग कपड़ो पर लग जाते हैं। तो आज हम आपको बताएंगे उसको हटाने के लिए कुछ टिप्स।

अक्सर हमारी प्रेस में कपड़े चिपकने के वजह से कपड़े प्रेस करते वक्त दुसरे कपड़ो पर दाग लग जाते है, और पहले की तरह ये आपके कपड़ो पर आसानी से नही सरकती है । इससे परेशान होने की जरूरत नही हैं। आज हम आपकी इसी परेशानी को देखते हुए कुछ ऐसे आसान तारीके लाए है जो आपके प्रेस के दाग को साफ करने में मदद करेगा ।    

प्रेस साफ करने के घरेलू नुस्खे

चूनानमक है अचूक उपाय

प्रेस से जंग  हटाने के लिए चूना और नमक उपयोग में लाया जा सकता है। चूना और नमक एक समान मात्रा में मिलाकर, हल्का गीला सा घोल बनालें। पूरी प्रेस पर अच्छी तरह लगाएं। कुछ समय बाद कपड़े से साफ करें, जंग हट जाएगी।    

बेकिंग सोड़ा                                      

प्रेस कि सफाई के लिए आप बेकिंग सोड़ा का इस्माल कर सकते है। इसके लिए आप बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर इसका पेस्ट बना लें । किसी चम्मच की मदद से, पेस्ट को गर्म आयरन के दाग वाले भाग पर अच्छी तरह लगाएं। 2-3 मिनट तक पेस्ट लगा रहने दें। इसके बाद गीले कॉटन के कपड़े से पोछकर साफ कर लें। आयरन पर लगे हर तरह के दाग हट जाएंगे।

सैंडपेपर होगा असरदार

प्रेस की सतह पर लगी जंग या जले के निशान को रिमूव करने में सैंडपेपर भी काफी कारगर होता है। इसके लिए आयरन की सतह को पानी से छींटे मारकर भिगो लें। फिर कुछ देर तक सैंडपेपर से सतह को रब करें।

LIVE TV