प्रेम विवाह करने पर युवती की हत्या, जलती चिता को बुझाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया

हरियाणा से एक ऑनर क‍िल‍िंग का मामला सामने आई है। जहां प्रेम विवाह से नाराज लड़की के परिजनों ने युवती की हत्या कर दी। इस बात की भनक जब युवक को लगी तो वह दंग रह गया और आनन-फानन में पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर पुलिस शमशान घाट पहुंची और दमकल विभाग की टीम का सहारा लेकर जलती चिता को बुझवाकर शव को कब्जे में लिया। हालांकि, तब तक शव आधा जल चुका था। पुलिस ने मामले में मृतक युवती के पति अनूप की शिकायत पर युवती के पिता महेंद्र और मां, चाचा सुंदर, कालू और आत्माराम के खिलाफ हत्या और शव को खुर्दबुर्द करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

अनूप के मुताबिक, उसने गांव की ही लड़की शिक्षा से 9 अक्तूबर 2020 को हिसार के हनुमान मंदिर और कोर्ट में प्रेम विवाह किया था। दोनों गांव धांगड के निवासी है। शादी के बाद दोनों अपने-अपने घर रहने लगे। शादी के करीब दो माह बाद शिक्षा की नौकरी चंडीगढ़ में लग गई। इसके बाद वह शिक्षा के पास चला गया। करीब दो-तीन दिन पहले शिक्षा के परिवार वालों को शादी का पता लगा।

शिक्षा के मां बाप ने ये कहकर घर बुला लिया कि दोनों की शादी कर देंगे। इसके बाद दोनों अपने घर आ गए। वहीं बीते मंगलवार को अनूप के पास फोन आया कि शिक्षा की मौत हो गयी है और परिवार के लोग अंतिम संस्कार के लिए ले गए हैं। इसके बाद उसने डायल 112 पर सूचना दी। अनूप ने आरोप लगाया कि प्रेम विवाह से नाराज होकर शिक्षा की उसके परिवार ने हत्या की और अंतिम संस्कार कर दिया। शिक्षा की हत्या करने में उसके मां-बाप, चाचा और अन्य लोग शामिल हैं।

फतेहाबाद के सदर थाना प्रभारी जगजीत सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम से मिली सूचना मिली कि बीती रात एक युवती की परिवार द्वारा हत्या करके शव को श्मशान घाट में संस्कार किया जा रहा है। इसके बाद वह अपनी टीम के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम रूम में रखवा दिया गया है।

LIVE TV