प्रेमिका का कत्ल कर चबूतरा बनाने वाले का था ओबामा और ट्रंप से कनेक्शन, मिले सबूत

प्रेमिकाभोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल में एक लड़के ने अपनी प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या करने के बाद उसके शव को अपने ही घर के अंदर मार्बल का चबूतरा बनाकर दफना दिया। शुरुआती जांच में आरोपी ने पुलिस को बताया था कि उसने अमेरिका में लड़की से दोस्ती कर कोर्ट मैरिज की थी। लेकिन अब इस कहानी में नया मोड़ आ गया है।

बताया जा रहा है कि आरोपी ने फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम तक दर्जनों अकाउंट बनाए थे. वह सोशल मीडिया पर खुद को अमेरिकी नागरिक बताता था। वह फेसबुक पर बराक ओबामा के साथ मुलाकात तो मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ डिनर करने का अपडेट करता था।

गोविन्दपुरा नगर पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र मिश्रा ने बताया कि आरोपी उदयन दास (32) को आकांक्षा शर्मा (28) की कथित रूप से हत्या करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आकांक्षा ने अपने माता-पिता से कहा था कि वह अमेरिका में रह रही है, लेकिन जब उनका अपनी लड़की से पिछले साल दिसंबर से फोन पर बातचीत नहीं हुई, तो उन्हें संदेह होने लगा था।

आरोपी खुद को आईआईटीयन बताता है तो कभी आईबी अफसर के रूप में अपना परिचय देता था। आकांक्षा से उसने इंडियन फॉरेन सर्विसेस के अधिकारी बनकर दोस्ती की थी। हालांकि, पुलिस की जांच में उसके सारे दावे झूठे साबित हुए। वह महज 12वीं तक पढ़ा है, लेकिन खुद के बारे में उसने फेसबुक पर बढ़ा-चढ़ाकर लिखा हुआ था।

प्रेमिका

आरोपी उदयन ने पुलिस को दिए बयान में दावा किया था कि उसने आकांक्षा से न्यूयॉर्क में कोर्ट मैरिज की थी। पुलिस ने उदयन और आकांक्षा के पासपोर्ट की डिटेल निकाली तो उसमें कभी भी अमेरिका जाने का सबूत नहीं मिला है। आरोपी ने लंबे समय तक आकांक्षा के परिजनों को भी उसके अमेरिका में होने के धोखे में रखा था।

उदयन से पूछताछ में शामिल एक अधिकारी ने अपनी पहचान सार्वजनिक नहीं किए जाने की शर्त पर बताया कि आकांक्षा की हत्या करने के बाद भी उदयन की जीवनशैली में कोई खास बदलाव नहीं आया था। उसका लड़कियों से मिलना-जुलना जारी था। वह फेसबुक पर सक्रिय था। जांच में कॉलगर्ल से भी उसके रिश्ते होने के संकेत मिले है।

 

 

LIVE TV