प्रेगनेंसी में इन 11 देशों की यात्रा साबित होगी जानलेवा

प्रेगनेंसीवाशिंगटन। अमेरिका ने जीका वायरस के कारण दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों की यात्रा को लेकर विशेष चेतावनी जारी की है, जिनमें प्रेगनेंसी के दौरान बहुत आवश्यक नहीं होने पर 11 दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों की यात्रा से बचने की सलाह दी गई है। ये 11 देश भारत के दोस्त हैं और इसके पड़ोसी मुल्कों में भी शामिल हैं।

इन देशों में ब्रूनेई, म्यांमार, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, मालदीव, फिलीपींस, थाईलैंड, तिमोर-लेस्ते और वियतनाम शामिल हैं।

अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम विभाग (सीडीसी) ने एक बयान में कहा कि इन देशों की यात्रा से लोग जीका वायरस की चपेट में आ सकते हैं।

सीडीसी ने कहा कि जीका वायरस दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में पिछले कई सालों से मौजूद है और विभिन्न देशों में कभी-कभार इसके मामले सामने आते रहते हैं।

सीडीसी के मुताबिक, “इन क्षेत्रों में जीका के मामलों में बदलाव देखने को मिल रहा है।”

चेतावनी में कहा गया है, हालांकि इन देशों में यात्रा के दौरान जीका संक्रमण का खतरा कम हो सकता है, पर यह शून्य नहीं है।

LIVE TV