प्राथमिक स्कूल के शिक्षक का नया खेल, जांच में पाए गए दोषी,

Report:- Ritik Dwivedi

पीलीभीतः प्राथमिक विद्यालय के एक स्कूल के मास्टर साहब का एक कारनामा सामने आया है। मास्टर साहब ने छात्रों की संख्या में बड़ी हेराफेरी कर हजारों रुपए हजम कर लिए। आलम यह रहा कि जांच में 23 हजार छात्रों को एक साल तक कागजों में ही एमडीएम देते रहे और 79 हजार रुपए हड़प लिए। एसडीएम के द्वारा कराई गई जांच में खुलासा होने पर बीएसए ने तत्काल प्रभाव से शिक्षक को निलंबित कर दिया तो बीडीओ ने शिक्षक के खिलाफ गबन का मुकदमा दर्ज कराया है।

निरीक्षण में पाया कि जहां बेसिक के कुछ स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधर नहीं पा रही है और शिक्षक भी छात्रों के साथ उनको मिलने वाले भोजन में खिलबाड़ कर रहे है। ऐसा ही मामला बीसलपुर ब्लॉक के गांव रम्पुरा नगरिया के प्राथमिक स्कूल में सामने आया है। इस स्कूल के मुख्य अध्यापक भुवीन्द्र वीर गंगवार ने स्कूल में बनने वाले एमडीएम में अधिक छात्रों की संख्या दर्शाकर खाद्यान्न और रुपए में हेराफेरी कर दी। अध्यापक द्वारा किये गए घोटाले की शिकायत पर एसडीएम ने इसकी जांच की तो मामला साफ हो गया।

, इसके बाद बीडीओ बीसलपुर ने भी अभिलेखों को देखकर जांच की तो मामला स्पष्ट हो गया। जांच में पाया गया था कि शिक्षक ने वास्तविक आकड़ों को छिपाकर अप्रैल 2018 से मार्च 2019 तक वास्तविक रूप से भोजन करने वाले छात्र 15782 छात्रों के सापेक्ष 38960 छात्रों को लाभ मिलना आकड़ों में दर्ज किया गया था। इससे शिक्षक ने 23178 अधिक छात्रों को दिखाकर इतना ही खाद्यान्न और 79477 रुपए का गबन कर लिया गया।बीडीओ की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद बीएसए देवेन्द्र स्वरूप ने शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया, बडीओ को मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दे दिये दिए । और खाद्यान्न और गबन किए गए रुपए की रिकबरी कराने के भी आदेश दिए। शिक्षक को शीघ्र ही रुपए एमडीएम के खाते में जमा करने होंगे,और खाद्यान्न स्कूल में लाकर रखने के आदेश जारी किए गए। आदेश पर बीसलपुर खंड शिक्षाधिकारी ने शिक्षक के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

 

वैभव श्रीवास्तव/DM पीलीभीत ने बताया कि bsa द्वारा fir दर्ज कराई गई है।मामला mdm का है,प्रथम द्रष्टया 79 प्रतिशत उपस्थित दिखाकर mdm का आहरण कर लिया है।काफी गम्भीर अनिमितताएं है इसलिए bsa द्वारा निलंबित करते हुए fir दर्ज कराई गई है।

LIVE TV