प्रशासन की लापरवाही के चलते अँधेरे में डूबा लखनऊ का रिवर फ्रंट, बकाया है 5 करोड़ का बिजली बिल

गोमती रिवर फ्रंट पर शाम को घूमने जा रहे लोगों को मायूसी हाथ लगने वाली है. क्योंकि अब वहां अंधेरा कायम हो गया है. जी हां, सिंचाई विभाग ने बिजली का बिल जमा नहीं किया है. इसकी वजह से गोमती रिवर फ्रंट में अंधेरा ही रहेगा. बताया जा रहा है कि करीब 5 करोड़ से अधिक का बिजली बिल बकाया है.

गोमती नगर के अधिशासी अभियंता मुनीश चोपड़ा ने बताया है कि सिंचाई विभाग के शारदा खंड के अधिशासी अभियंता पर पांच करोड़ रुपये का बकाया है. कई बार पत्राचार किया गया, एडीएम प्रशासन की बैठक में उपखंड अधिकारी गए थे, जहां यह मुद्दा उठाया गया था.

रिवर फ्रंट

आश्वासन मिला कि जल्द ही बिजली का बिल जमा कर दिया जाएगा. इसके बाद भी पैसा जमा नहीं हुआ है. राजस्व को लेकर डिवीजन के हर अभियंता मशक्कत करते हैं. ऐसे में यह राशि कैसे नजरअंदाज कर दी जाए. गोमती रिवर फ्रंट घूमने के लिए आए पर्यटकों ने बताया कि बिजली कटी है तो ऐसे में यह रिवर फ्रंट फिर से वीरान हो गया है.

मेरठ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 25 हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार

वहीं राजभवन, डिवीजन से भी करीब 55 किलोवॉट का कनेक्शन है. इस डिवीजन का भी मार्च 2019 के बाद से बिल जमा नहीं किया गया. बताया जा रहा है कि इसका भी करीब 12 लाख रुपये का बिल बकाया है. कुल 5.12 करोड़ रुपये का बिल बकाया है.

गोमती नगर अधिशासी अभियंता मुनीश चोपड़ा का कहना है कि यहां तीन कनेक्शन हैं. तीनों पर करीब पांच करोड़ रुपये का बिल बकाया है. इसलिए कनेक्शन काटा गया है. हालांकि कुछ दिन पहले इसे आश्वासन के कारण जोड़ा गया था. लेकिन अभी तक पैसा जमा नहीं हुआ है.

LIVE TV