पश्चिम बंगाल से राज्यसभा से राजनीतिक सफर की शुरुआत करेंगे प्रशांत किशोर

नई दिल्ली।  भाजपा का हाथ छोड़कर प्रशांत किशोर जदयू में शामिल हुए । वह बिहार की राजनीति में शामिल होना चाहते थे। लेकिन अब वह जदयू से बाहर हो गए हैं। खबरों की मानें तो वह अब पश्चिम बंगाल संसदीय राजनिति से अपनी पारी की शुरुआत कर सकते हैं। मिली जानकारी के बाद तृणमूल कांग्रेस प्रशांक किशोर को अपने कोटे से राज्यसभा भेज सकती है। बंगाल में राज्यसभा की 5 सीट खाली हैं। अगले महीने में बंगाल में राज्यसभा सांसद के चुनाव होने हैं। इस चुनाव में प्रशांत किशोर मुख्य चेहरे के रूप में पेश आएंगे।

प्रशांत-किशोर

तृणमूल की चार सीटें पक्की
विधानसभा में सीटों के वितरण के लिहाज से राज्यसभा की चार सीटें तृणमूल को मिलेंगी, लेकिन पांचवीं सीट पर माकपा-कांग्रेस और तृणमूल-कांग्रेस का कोई उम्मीदवार जीतेगा. खाली हो रही पांच सीटों में से चार सीटों पर फिलहाल जोगन चौधरी, मनीष गुप्ता, अहमद हसन इमरान और के. डी. सिंह हैं.

600 शिक्षकों ने राज्य सरकार और शिक्षा विभाग के खिलाफ छेड़ा आंदोलन, प्राथमिक विद्यालयों में नहीं हुई नियुक्ति

ये चारों तृणमूल से हैं. पांचवीं सीट पर ऋतब्रत बनर्जी हैं, जो 2014 में माकपा की उम्मीदवार के तौर पर निर्वाचित हुए थे, लेकिन पार्टी ने 2017 में उन्हें निकाल दिया था. तृणमूल सूत्रों की मानें तो एक को छोड़कर बाकी तीनों उम्मीदवारों की जगह पार्टी नए चेहरे उतार सकती है.

LIVE TV