प्रयागराज- मिर्ज़ापुर राज्यमार्ग पर शुरू हुआ विकास कार्य, रोड से सटे फुटपाथ दे रहे थे हादसों को अंजाम

प्रयागराज।  एक बार फिर लाइव टुडे की खबर का बड़ा असर हुआ है। प्रयागराज मिर्ज़ापुर जाने वाले राज्यमार्ग की बदहाल सड़क पर सरकार जागी है और खबर दिखाए जाने के बाद महज़ तीसरे दिन ही सड़क को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया  गया है ।

प्रयागराज- मिर्ज़ापुर राज्यमार्ग

कई किलोमीटर तक सड़क के किनारे बने फुटपाथ टूट गए थे और बड़े बड़े गड्ढो में तब्दील हो चुके थे जो बड़े हादसों को दावत दे रहे थे । लाइव टुडे ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था जिसके बाद अब सरकार ने सड़क पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है।  आपको बता दे देश और दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले कुंभ मेले में हुए विकास कार्यों की धीरे-धीरे पोल खोलना शुरू हो गई थी जिसमे प्रयागराज से मिर्जापुर जाने वाले राज्य मार्ग पर सड़क की  पोल खुल गई ।

शहर के यमुना पार इलाके के सड़वा मोड़ से सड़क के किनारे बने फुटपाथ हादसों को दावत दे रहे थे साथ ही कई जगह सड़क भी धस गई थी ऐसे में सबसे ज्यादा दिक्कत रात में यात्रियों या राहगीरों को हो रही थी। खबर चलने के बाद  सरकार ने अपनी ज़िम्मेदारी को समझा और तीसरे दिन ही विकास कार्य का निर्देश दे दिया।

कानपुर के अस्थाई बाजार में लगी भीषण आग, बुझाने में लगी फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ

राहगीरो ने सड़क की गुडवत्ता पर सवाल उठाया था कि इतनी जल्दी कैसे सड़क बदहाल हो सकती है। लेकिन अब दोबारा शुरू हुए इस कार्य से आम जनता खुश है कि अब हादसों में कमी आएगी साथ ही लाइव टुडे का भी धन्यवाद कर रहे है । आप खुद ही देख सकते है कि 3 दिन पहले और अब की तस्वीर में कितना अंतर है। सड़क में हो रहे विकास कार्य का जायज़ा लिया हमारे संवाददाता सैय्यद आकिब रज़ा ने

 

 

 

LIVE TV