प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार सोमनाथ पहुंचे पीएम मोदी, अमित शाह के साथ की पूजा-अर्चना

सोमनाथ। यूपी की चुनावी जंग खत्‍म कर पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात में आज सोमनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। उनके साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी रहे। प्रधानमंत्री बनने के बाद यह पहला मौका है जब वह सोमनाथ मंदिर पहुंचे। इससे पूर्व मंगलवार को पीएम मोदी आज अपनी मां हीराबेन से मिलने पहुंचे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात छोटे भाई के आवास पर अपनी 97 वर्षीय मां से भेंट की।

छोट भाई के घर पहुंच की मां से मुलाकात

प्रधानमंत्री के छोटे भाई प्रांतीय राजधानी गांधीनगर के बाहर रायसान में रहते हैं। उनके छोटे भाई पंकज ने कहा कि मोदी मां हीराबा और परिवार के अन्य लोगों से मिलने आये थे। उन्होंने बताया कि वह करीब 20 मिनट रुके। मोदी जब भी गुजरात आते हैं तो मां से मिलते हैं। इससे पहले जनवरी में जब पीएम मोदी वाइब्रेंट गुजरात कार्यक्रम के सिलसिले में गुजरात गए थे तब भी उन्‍होंने अपनी मां से मुलाकात की थी।

सबसे लंबे केबल पुल का किया उद्घाटन

पीएम नरेंद्र मोदी ने भरूच में देश के सबसे लंबे केबल पुल का उद्घाटन किया था। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे। इस पुल का निर्माण अहमदाबाद-मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को सुगम बनाने के लिए किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- यह देश का सबसे लंबा एक्स्ट्रा डाज्ड केबल ब्रिज है। इसकी लंबाई 1344 मीटर है और चौड़ाई 20।8 मीटर है। इसे बनाने में 2 साल लगे जबकि 379 करोड़ रुपये का खर्च हुआ।

दरअसल, पिछले काफी समय से पीएम नरेंद्र मोदी यूपी में चुनाव प्रचार कर रहे थे। यूपी में 8 मार्च को अंतिम दौर का मतदान होना है। वहां से अब वह सीधे गुजरात पहुंच रहे हैं। यूपी में चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने सपा-बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। यूपी में चुनाव प्रचार के दौरान उनके बयानों पर विवाद भी उठा।

LIVE TV