प्रदेश सरकार ने लैब रिपोर्ट नाम से तैयार की लिंक जिस पर मोबाइल नंबर डालकर देखी जा सकेगी रिपोर्ट

सरकार की हिदायतों के बाद भी कोरोना जांच कराने वाले मरीज को 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश धरे के धरे रह जा रहे हैं। अब सरकार ने समस्या सुलझाने के लिए नई पहल की है। लोगों को अब रिपोर्ट के लिए अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। इसके लिए प्रदेश सरकार ने लैब रिपोर्ट नाम से लिंक तैयार की है, जिस पर मोबाइल नंबर डालकर रिपोर्ट देखी जा सकेगी।

सीएमओ डा. वीबी सिंह ने बताया कि सैंपलिंग कराने वाले लोग रिपोर्ट जानने को बेहद उत्सुक होते हैं। अब कोरोना टेस्ट कराने वाले लोग अपनी रिपोर्ट घर बैठे अपने मोबाइल पर ही देख सकेंगे। इसके लिए जांच कराने वालों को सरकार की ओर से तैयार https://labreports.upcovidvtracks.in लिंक पर क्लिक करना होगा। कोविड की सैंपलिंग के दौरान लोगों से मोबाइल नंबर लिया जाता है। इस नंबर को व्यक्ति के सैंपल के साथ दर्ज कर दिया जाता है। टेस्ट करवाने वाले व्यक्ति को दिए गए लिंक पर क्लिक करके सैंपल कलेक्शन की तारीख व मोबाइल नंबर भरना होगा। इतना करते के बाद सैंपल के साथ दर्ज नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आएगा। ओटीपी डालते ही संबंधी संबंधित व्यक्ति की रिपोर्ट मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगी। इस रिपोर्ट को आसानी से सेव व प्रिंट कराया जा सकता है।

कोरोना से युवा सहित तीन की मौत, मिले 162 नए पॉजिटिव

बीएचयू लैब से शुक्रवार को प्राप्त 3170 जांच रिपोर्ट में कुल 162 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। होम आइसोलेशन के 197 व कोविड अस्पताल में इलाज करा रहे 10 समेत कुल 207 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित करते हुए अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं इलाज के दौरान पिछले 24 घंटे में 26 वर्षीय युवा सहित तीन की मौत हो गई। कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर अब 11459 हो गई है। इनमें से अब तक 9636 मरीज ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं। वहीं वर्तमान में कुल 1635 सक्रिय कोरोना मरीज हैं। कोविड लेवल-थ्री अस्पताल बीएचयू में बजरडीहा निवासिनी 65 वर्षीय महिला, लक्ष्मीपुर-लोहता निवासी 26 वर्षीय पुरुष व पुलिस लाइन निवासी 66 वर्षीय पुरुष की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिले में कोरोना से अब तक कुल 188 मरीजों की मौत हो चुकी है। अब तक 165522 सैंपल के रिपोर्ट आ चुके हैं, जिनमें से 11459 पॉजिटिव व 154063 निगेटिव रहे। वहीं 6605 सैंपल के परिणाम का इंतजार है।

वृहद कोरोना जांच में मिले सात नए पॉजिटिव

जनपद में चलाए जा रहे वृहद कोरोना जांच में शनिवार को 1588 लोगों की जांच की गई, जिसमें कुल सात नए पॉजिटिव पाए गए। मंडलीय अस्पताल के 588 लोगों की जांच में एक, एलबीएस-रामनगर में 251 की जांच में एक, शिवपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 75 की जांच में एक, विवेकानंद हॉस्पिटल-भेलूपुर में 109 की जांच में एक व बीएचयू के 109 स्वास्थ्यकर्मियों की जांच में तीन पॉजिटिव पाए गए। वहीं जिला महिला अस्पताल में 405, प्रधानमंत्री कार्यालय गुरुधाम के छह कर्मचारियों, राजघाट अर्बन पीएचसी राजघाट के 22 लोगों व कोनिया अर्बन पीएचसी पर 29 की जांच में सभी निगेटिव पाए गए। सीएमओ डा. वीबी सिंह ने बताया कि शनिवार को 1078 जरूरतमंद लोगों में आइवर्मेक्टिन दवा वितरित की गई। अब तक कुल 1.10 लाख लोगों में लगभग 8.87 लाख आइवर्मेक्टिन की दवा वितरित की जा चुकी है।

LIVE TV