प्रदेश में 10 वीं की बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही है। यह परीक्षाएं 6 मार्च तक चलेगी। पूरे प्रदेश में 7500 से ज्यादा परीक्षा के केंद्र बनाए गए हैं। हाईस्कूल में कुल 30,61,869 छात्राएं परीक्षा देंगे।

बोर्ड परीक्षाएं

इंटरमीडिएट में कुल 25,84,511 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जिनमें 14,63,390 छात्र और 11,21,121 छात्राएं शामिल होंगी. 7784 केंद्रों पर करीब 93 हजार परीक्षा कक्ष का इंतजमा किया गया है।

सैफ अली खान के फैशन सेंस के दीवाने निकले अभिनेता विक्की कौशल

यूपी बोर्ड परीक्षा की ऑनलाइन निगरानी की जाएगी.‌ 1 लाख 91 हजार सीसीटीवी कैमरों से यह निगरानी होगी. एक केन्द्र होगा जहाँ से यह सब जुड़े होंगे. बोर्ड परीक्षा के लिए टोल फ्री नम्बर नम्बर 18001805310 जारी किया गया है. सुबह 8 से शाम 8 बजे तक इस नंबर पर संपर्क किया जा सकेगा।

 

LIVE TV