दिक्कत हो तो स्टांप पेपर पर लिखकर दे सकता हूं अखिलेश ही बनेंगे सीएम

लखनऊ। सपा कार्यकर्ताओं के बीच चल रही तमाम अटकलों के बीच आज समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा कि वह स्टांप पेपर पर लिख कर देने को तैयार हैं कि बहुमत आने पर अखिलेश यादव ही मुख्यमंत्री बनेंगे। शिवपाल ने विवाद थामने की कवायद में कहा कि 2017 में अखिलेश यादव की सीएम चेहरा होगे। उन्हीं के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा। इसके साथ ही शिवपाल ने बैठक में जिलाध्यक्षों से कहा कि ‘अगर किसी को दिक्कत हो तो मैं अध्यक्ष पद छोड़ दूंगा।’

 प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल

शुक्रवार को सपा प्रदेश अध्यक्ष ने सपा के जि‍लाअध्‍यक्षों, नगर सचि‍वों और पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई। शिवपाल ने इस बैठक के लिए सीएम अखिलेश यादव को भी न्यौता दिया था। लेकिन अखिलेश इस बैठक में शामिल नहीं हुए। वह सीएम आवास पर विधायकों के साथ मंत्रणा करते रहें।

इस दौरान शिवपाल ने कहा कि सभी कार्यकर्ता 2017 के चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं। शिवपाल ने 5 नवंबर को होने वाले रजत जयंती कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश भी दिए।

परिवार और पार्टी में जारी विवाद को थामने के लिए शिवपाल यादव एक बार फिर आगे आए। उन्होंने कहा कि पार्टी में कोई झगड़ा नहीं है, सभी लोग एक हैं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता रजत जयंती समारोह पर ध्यान दें। बता दें कि शिवपाल ने शनिवार को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक भी बुलाई है।

बेनी वर्मा ने दिया पिता-पुत्र के बीच मध्यस्थता का प्रस्ताव!

समाजवादी पार्टी के दो वरिष्ठ नेता बेनी प्रसाद वर्मा और रेवती रमन सिंह ने अब पिता-पुत्र के बीच मध्यस्थता का प्रस्ताव दिया है। इससे पहले समाजवादी पार्टी के नेता बेनी प्रसाद वर्मा ने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के सुर में सुर मिलाया था। बेनी और रेवती रमन का कहना है कि वे लोग सपा प्रमुख के परिवार के साथ बैठकर जल्द ही इन मामलों को हल कर लेंगे।

beni-prasad-verma

पार्टी के ही एमएलसी उदयवीर की चिट्ठी पर बेनी ने कहा कि चिट्ठी के द्वारा प्रचार नहीं करना चाहिए था। इसके साथ ही बेनी ने कहा कि चिट्ठी पर अखिलेश यादव की नाराजगी देखकर अच्छा लगा।

बेना प्रसाद वर्मा ने कहा कि अखिलेश यादव ही चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे। वर्मा ने कहा कि जल्द ही सपा सुप्रीमो और अखिलेश के साथ बैठ कर इस अनबन को निपटा लेंगे।

गौरतलब है कि एमएलसी उदयवीर ने मुलायम को लिखे एक पत्र में कहा था कि अखिलेश की सौतेली मां उनके खिलाफ काला जादू कर रही हैं।

LIVE TV