प्रतापगढ़ जैसी संवेदनशील सीट नजर बंद किये गए बड़े नेता, राजा भैया सहित कई नेताओं के नाम शामिल

REPORT- मनोज त्रिपाठी/ प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ जैसी संवेदनशील सीट पर शांतिपूर्ण चुनाव कराना प्रशासन के लिए अग्नि परीक्षा की घड़ी बना हुआ है। पांचवें चरण में कौशाम्बी लोकसभा का मतदान होना है।

नजरबन्द

प्रतापगढ़ जिले की दो विधानसभाओं कुंडा और बाबागंज के लिए पोलिंग पार्टियो को रवाना करने को प्रशासनिक अमले ने एटीएल में डेरा डाला है।

दोनों विधानसभा सूबे के बाहुबली नेता और जनसत्तादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भइया के प्रभुत्व वाली है। दोनों विधानसभाएं हर चुनाव में सुर्खियों में रहती है।

पुलिस ने सीएम केजरीवाल पर 12 बार हमले की ये बताई बड़ी वजह  

निष्पक्ष मतदान के मद्देनजर पैरामिलिट्री फोर्सेज के साथ ही उड़ीसा और हरियाणा की फोर्स भी हर बूथ की निगरानी रखेगी। शांतिपूर्ण मतदान प्रशासन के लिए चुनौती बना है।

कुंडा इलाके के पंचायत चुनावों में डीएम एसपी समेत पूरा प्रशानिक और पुलिस का अमला निलंबित हो चुका है।  राजा भइया, विधायक विनोद सरोज समेत सभी दलों के दर्जन भर से अधिक नेता मतदान की अवधि तक नजर बन्द रहेंगे।

LIVE TV