पॉप-अप कैमरे के साथ भारत में जल्द लॉन्च होगा Motorola One Fusion+

Motorola ने ​हाल ही में अपना पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन Motorola One Fusion+ यूरोपियन मार्केट में लॉन्च किया था। इसके बाद से चर्चा है कि कंपनी इसे भारत में भी लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही हैं। वहीं अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर स्पष्ट कर दिया है कि ही इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। यह जानकारी कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए शेयर की है। 

Motorola के ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया गया है, इस पोस्ट में फोन के नाम का खुलासा नहीं किया गया लेकिन कमिंग सून के साथ पॉप-अप कैमरे और #UltimateOne हैशटैग के साथ टीज किया गया है। इससे काफी हद तक स्पष्ट होता है कि कंपनी Motorola One Fusion+ को भारत में लॉन्च करने वाली है। फिलहाल कंपनी ने लॉन्च डेट के बारे में खुलासा नहीं किया है।  

Motorola One Fusion+ स्मार्टफोन यूरोप में EUR 299 यानि करीब 25,600 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है भारत में भी यह स्मार्टफोन इसी प्राइस सेगमेंट में लॉन्च हो सकता है। यह स्मार्टफोन मूनलाइट व्हाइट और ट्विलाइट ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। 

Motorola One Fusion+ में 16MP का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है जो कि f/2.2 अपर्चर के साथ आता है। वहीं इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। फोन में 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का वाइड एंगल लेंस, 5MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। 

इस स्मार्टफोन में 1080 x 2340 पिक्सल स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.5 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। यह Adreno 618 जीपीयू के साथ Qualcomm Snapdragon 730 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 6GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी दी गई है। एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित इस स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 15W टर्बो पावर चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। 

LIVE TV