पुलिस ने नकली पेट्रोल-डीजल बनाने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, इतने लीटर मिलावटी पेट्रोल किया बरामद

मेरठ। परतापुरम और टीपीनगर में एक ऐसा कारनाम सामने आया है जिसको सुनकर आपको होश उड़ जाएंगे। पुलिस ने परतापुर और टीपीनगर के औद्योगिक एरिया में मिलावटी पेट्रोल- डीजल बनाने वाले गिरोह को पकड़ा। पुलिस ने 2.10 लाख लीटर पेट्रोल-डीजल बरामद किया है। यह मिलावट थिनर मिलाकर की जा रही थी। बाद में यह मिलावटी पेट्रोल और डीजल पेट्रोल पंप और दुकानों पर सप्लाई कराया जाता था।

पेट्रोल-डीजल

आईजी रेंज आलोक सिंह के मुताबिक परतापुर और टीपीनगर के इंडस्ट्रियल एरिया में नकली डीजल बनाने की सूचना पर एसपी देहात अविनाश पांडेय के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच ने छापामारी की। परतापुर में गणपति पेट्रो के नाम से प्रदीप गुप्ता और लवकुश की फैक्टरी थी।

वहीं, टीपीनगर क्षेत्र के एनएच-58 पर राजीव जैन की पारस केमिकल फैक्टरी है। क्राइम ब्रांच प्रभारी प्रशांत कपिल ने परतापुर में छापा मारा। जहां से नकली पेट्रोल-डीजल करीब 2.10 लाख लीटर के अलावा भारी मात्रा में थिनर व सॉलवेंट भी बरामद हुआ, जिससे रंग मिलाकर नकली पेट्रोल-डीजल बनता था।

सैफई मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के नाम पर मुंडवाए छात्रों के सिर, मूक दर्शक बना रहा कॉलेज प्रशासन

गणपति पेट्रो फैक्टरी मालिक प्रदीप गुप्ता, आकाश गर्ग निवासी गुरुनानक नगर टीपीनगर व उनके कर्मचारी आनंद प्रकाश निवासी वसुंधरा, रविंद्र कुशवाहा निवासी रिठानी परतापुर, राजवीर निवासी परतापुर, राजकुमार निवासी तलहैटा भोजपुर और पारस केमिकल फैक्टरी मालिक राजीव जैन निवासी महावीर जी नगर टीपीनगर, श्वेत निवासी पंजाबी पुरा टीपीनगर, उमेश निवासी गुप्ता कॉलोनी टीपीनगर और तफशीराम निवासी उत्तमनगर टीपीनगर को गिरफ्तार किया गया है।

LIVE TV