अब न कैश, न कार्ड, मोदी के QR से करें पेमेंट

पेटीएमनई दिल्ली। नोटबंदी के बाद से कैश की किल्लत झेल रहे देश को मोदी सरकार ने राहत पहुंचाने के लिए कई कदम उठाने शुरू कर दिये हैं। पीएम मोदी ने हाल ही में अपनी एक रैली के दौरान कहा था कि वो चाहते हैं कि देश के लोग कम से कम कैश का इस्तेमाल करें और डिजिटल भुगतान का सहारा ज्यादा लें। केंद्र सरकार ने ऐप बेस्ड ट्रांसफर्स के लिए कई रास्ते तैयार करने का काम शुरू कर दिया है। सरकार ने रूपे, मास्टरकार्ड और वीजा से कॉमन क्विक रेस्पॉन्स कोड (QR) पर आधारित पेमेंट्स सल्यूशन तैयार करने को कहा है।

मोदी सरकार के इस फैसले के बाद देश भर के दुकानदारों को बिना किसी कार्ड स्वाइप मशीन के इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट हासिल हो सकेगी। व्यापारी आपको कॉमन QR कोड दिखाएगा, जिसे रूपे, मास्टरकार्ड और वीजा जैसे पेमेंट नेटवर्क्स के ऐप से स्कैन किया जा सकेगा। इसके बाद आसानी से ग्राहक कोई भी रकम दुकानदार के खाते में ट्रांसफर कर सकेगा। इस तरह के QR कोड आधारित पेमेंट के लिए डेबिट या फिर क्रेडिट कार्ड की कोई जरूरत नहीं होगी।

बता दें कि फिलहाल पेटीएम इस तरह की सुविधा देता है, लेकिन इसके तहत दुकानदार और ग्राहक दोनों के पास इसकी उपलब्धता जरूरी होती है। इसकी वजह यह है कि पेटीएम किसी दूसरे पेमेंट नेटवर्क को स्वीकार नहीं करता है।

LIVE TV