पेगासस जासूसी कांड पर मायावती का मोदी सरकार पर हमला, SC से की जांच की मांग

पेगासस जासूसी कांड को लेकर संसद के भीतर से संसद के बाहर तक विपक्ष मोदी सरकार को घेर रहा है। इसी बीच बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने भी इसको लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। साथ ही मायावती ने सुप्रीम कोर्ट से मामले का स्वत: संज्ञान लेकर अपनी निगरानी में इसकी जांच कराने का अनुरोध किया है।

Assembly polls: Mayawati says BSP will choose alliance if given  'respectable' number of seats

मायावती ने गुरुवार को ट्वीट किया, ‘‘संसद का चालू मानसून सत्र देश, जनहित व किसानों आदि के अति-जरूरी मुद्दों पर सरकार व विपक्ष के बीच अविश्वास व भारी टकराव के कारण यह सत्र सही से चल नहीं पा रहा है। पेगासस जासूसी कांड भी काफी गरमा रहा है, फिर भी केन्द्र इस मुद्दे की जांच कराने को तैयार नहीं। इससे देश चिंतित है।’’

मायावती ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा, “ऐसे में बसपा उच्चतम न्यायालय से अनुरोध करती है कि वह देश में इस बहुचर्चित पेगासस जासूसी मामले का खुद संज्ञान लेकर इसकी जांच अपनी निगरानी में कराए, ताकि इस संबंधी सच्चाई जनता के सामने आ सके।”

गौरतलब है कि मीडिया संगठनों के अंतरराष्ट्रीय समूह ने कहा था कि भारत में पेगासस स्पाइवेयर के जरिए 300 से अधिक मोबाइल नंबरों की संभवत: निगरानी की गयी। इसमें दो मंत्री, 40 से अधिक पत्रकारों, तीन विपक्षी नेताओं के अलावा अनेक कार्यकर्ताओं के नंबर भी थे। सरकार इस मामले में विपक्ष के सभी आरोपों को खारिज करती रही है।

LIVE TV