पूर्व सभासद के घर से चोरों ने किया 18 लाख के सामान पर हाथ साफ, सब इंस्पेक्टर लाइन हाजिर

रिपोर्ट- ऋतिक द्विवेदी

पीलीभीत। पूर्व सभासद ने अपने बंद मकान की सूचना पुलिस को दी जिसके थोडी देर बाद चोरो ने 18 लाख की सोने चांदी की ज्वैलरी पे हाथ साफ कर लिये। घटना सदर कोतवाली से मात्र 100 मीटर की दूरी पर घटी है।

री के बाद परिवार आक्रोषित है कि आखिर क्या पुलिस चोरो से मिली हुई है। फिलहाल मामले अज्ञात चोरो के खिलाफ रिर्पोट दर्ज की गयी है वहीं कोतवाली के एक सब इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर किया गया है।

दरअसल मोहल्ला तखान के रहने वाले पूर्व सभासद विश्वास प्रकाश सक्सेना के बराबर में ही रहने वाली भतीजे की षादी थी ष्षादी समारोह का आयोजन घर से थोडी देर एक षादी हाल में किया गया था रात 9 बजे बारात व मोहल्ले के घरो के लोग और विश्नास प्रकाश का परिवार शादी के लिए निकला।

क्योकि गली के अधिकतर लोग शादी में शामिल हो रहे थे जिसके चलते कई घरो को बंद करना था। इसलिए एहतियातन विश्नास प्रकाश ने बंद घर की सूचना सदर कोतवाली में दी कि परिवार शादी में जा रहा है इसलिए घर का ख्याल रखा जाये।

क्योंकि पुलिस के सूचना दे दी गयी थी इसलिए सारे लोग निश्चिंत थे। रात 11 बजे विश्वास शादी हाल से कोई सामान लेने घर आया तो देखा कि घर के बाहर के ताले टूटे हुए है और सैफ आलमारी के लाकर भी तोड़ दिये गये हैं।

अखिलेश के समर्थन में माया का ट्वीट, बीजेपी के लिए खड़ी हुई मुश्किल

साथ ही घर में परिवार की महिलाओं की लगभग 12 लाख की सोने चांदी की ज्वेलरी गायब है जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी और परिजनो व मोहल्लेवासियों ने पुलिस के खूब खरी खोटी सुनाई।

पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ रिर्पोट दर्ज की है साथ ही एसपी ने लापरवाही बरतने पर विजय कुमार नाम के एक सब इस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया है।

LIVE TV