जानिए पुलवामा सेना ने इस प्रकार 100 दिन के अन्दर ऐसे निपटाए पुलवामा के पापी…

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने जो हमला किया था उसे देश अभी तक नहीं भूला है. इस कायराना हमले में आतंकियों ने CRPF के 40 जवानों को मार दिया था.

हमला

वहीं हमले के अगले ही दिन CRPF ने ट्विटर पर ऐलान किया था, हम भूलेंगे नहीं…बख्शेंगे नहीं. ऐसा ही कुछ हुआ भी है. पहले हमले के सौ घंटे के भीतर जैश के स्थानीय कमांडर को मारा गया और आज उस आतंकी को भी ढेर कर दिया गया है जिसकी गाड़ी का इस्तेमाल किया गया था. एक बार समझें अबतक सुरक्षाबलों ने कैसे उन आतंकियों की कमर तोड़कर रख दी, जिनका हाथ पुलवामा आतंकी हमले में था.

जानिए सरकार बिहार मॉडल को अपनाकर अब हर घर तक पानी पहुंचाएगी , शुल्क भी हैं निर्धारित…

पुलवामा आतंकी के बाद इनसे जुड़े जिन बड़े नामों को ढेर किया गया है उनमें ये शामिल हैं..

  • आदिल अहमद डार
  • मुद्सिर खान
  • कामरान उर्फ राशिद गाजी
  • सज्जाद भट्ट (जिसकी गाड़ी थी)

बता दें की 14 फरवरी को आतंकी हमला हुआ, 15 फरवरी को CRPF ने बदले का वादा किया. 18 फरवरी को सुरक्षाबलों ने इस हमले के मुख्य साजिशकर्ता और जैश के स्थानीय कमांडर गाजी राशिद उर्फ कामरान को मौत के घाट उतार दिया था. उसने ही पूरी प्लानिंग की थी, इसलिए सुरक्षाबलों ने पहले उसे ही निपटाया.

जहां 27 फरवरी की रात पाकिस्तान कभी नहीं भूलेगा. पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के अड्डे पर वायुसेना ने घुसकर एयरस्ट्राइक की थी. कहा गया था कि इसमें 300 से अधिक जैश के आतंकी मारे गए थे.

वहीं वायुसेना ने मारे गए आतंकियों की संख्या के तो नहीं बल्कि एयरस्ट्राइक के सबूत देश के सामने भी रखे थे. इसके अलावा विंग कमांडर अभिनंदन तो पाकिस्तान के विमान को खदेड़ने उनके घर में ही घुस गए थे.

जैश-ए-मोहम्मद का डिस्ट्रिक्ट कमांडर मुदस्सिर खान भी मार्च में मारा गया था. पुलवामा में आतंकियों की मदद इसने ही की थी और पूरे प्लान को लागू करवाया था. मुदस्सिर के साथ तीन अन्य आतंकियों को भी मौत के घाट उतार दिया गया था.

दरअसल अब सुरक्षाबलों ने अनंतनाग में उस आतंकी सज्जाद भट्ट को भी मौत के घाट उतार दिया है. जिसकी गाड़ी का इस्तेमाल पुलवामा आतंकी हमले में किया गया था. इसी गाड़ी से जैश आतंकी ने CRPF के काफिले पर हमला किया था. जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे.

इन सभी आतंकियों के अलावा जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर पर भी भारत ने कार्रवाई की. इसी कूटनीति के दम पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित किया गया था.

 

LIVE TV