पुलिस ने शुरू की अनोखी पहल! परिवार के विवाद में करेंगे ये काम

Report-brajesh panth

ललितपुरः ललितपुर पुलिस ने एक सराहनीय काम किया है जहाँ 9 माह पहले पुलिस अधीक्षक द्वारा शुरू की गई प्रोजेक्ट नई किरण अब रंग ला रही है। पुलिस अधीक्षक की इस अनोखी पहल की अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जॉन ने सराहना करते हुए ललितपुर की तर्ज पर पूरे प्रदेश भर में इस प्रोजेक्ट नई किरण को लागू करने की बात कही है।

दरअसल ललितपुर में पारिवारिक कलह के चलते पति पत्नियों के सबन्ध बिगड़ने से कई परिवार टूटकर विखर गए तो कइयों ने मौत को भी गले लगा लिया ,तो कई परिवारो ने कानूनी दाव पेंच में फंसकर अपने साथ साथ बच्चों का भविष्य भी अंधकार डाल दिया है।

पुलिस के सामने लगातार आ रहे परिवारिक कलह के मामलों को दूर करने के लिए पुलिस अधीक्षक मिर्जा मंजर बेग ने प्रोजेक्ट नई किरण की शुरुवात की और अंतर्कलह के चलते टूट रहे दम्पत्तियों के साथ उनके परिवारजनों को भी कानूनी दाव पेंच में न फंसाकर उन्हें समझाने और परिवार में मधुरता लाने के साथ ही उनकी समस्या का निदान करने का प्रयास किया। 9 माह पहले शुरू की गई इस पहल से ललितपुर के 150 से ज्यादा परिवार टूटने से बचे बल्कि आज सम्मान सहित अपना जीवन बसर कर रहे है।

तीन-तलाक बिल को चुनौती! दहेज के लोभी पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक

पुलिस लाइन ललितपुर में आयोजित प्रोजेक्ट नई किरण प्रमोशन कार्यक्रम के दौरान एडीजी जॉन कानपुर प्रेम प्रकाश ,डीआईजी झांसी प्रक्षेत्र सुभाष सिंह बघेल ,जिला जज और जिलाधिकारी ने एसपी की इस पहल की सराहना करते हुए प्रोजेक्ट नई किरण के द्वारा टूटने से बचे 150 परिवारों को सम्मानित किया और उनके उज्वल भविष्य की कामना की है। साथ ही ललितपुर एसपी मिर्जा मंजर वेग की अनॉखी पहल प्रोजेक्ट नई किरण को पूरे प्रदेश के जनपदों में लागू करने की घोषणा की है।

LIVE TV