पुलिस चौकी में से मिट्टी को हटा रहे नाबालिग बच्चों की फोटो वायरल, जानें सच्चाई

रिपोर्ट- KSHINATH SHUKLA

वाराणसी : हाल ही में गंगा के जलस्तर में हुए बढ़ाव से काशी के घाटों पर मिट्टी और कीचढ़ जमा हो गई है। जैसे-जैसे जलस्तर में घटाव हो रहा है, वैसे ही गंगा उस जगह मिट्टी छोड़ती जा रही है। कीचड़ और गंदगी, गंगा घाटों के साथ ही कई जगह और पुलिस चौकियों में भी इकट्ठी हो गई है।

एक तस्वीर दशाश्वमेध जल पुलिस चौकी से सामने आई है, जिसमें 4 नाबालिग बच्चे जल पुलिस के अंदर जमा मिट्टी हटाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

ये तस्वीर वायरल होने से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। चौकी में बच्चे मिट्टी को साफ कर रहे हैं। बच्चों का साफ तौर पर कहना है कि जल पुलिस द्वारा इनसे सफाई कराई जा रही है वहीं वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक टूट हुआ शीशे के दरवाजा एक बच्चे के ऊपर गिरता है।

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने अरुण जेटली को घर जाकर दी श्रद्धांजलि

हालांकि उसे मामूली चोट आई है लेकिन ये बाद हादसा हो सकता था। और अगर ये बाद हादसा होता तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होती। आसपास के व्यापारी इसे गलत बताते हुए कह रहे हैं कि 18 साल से कम के बच्चों से काम करवाने पर संबंधित विभाग कड़ाई से कार्रवाई करते हैं तो क्या इस मामले में कार्रवाई होगी।

LIVE TV