
रिपोर्ट – संजय पुंडीर
हरिद्वार। हरिद्वार में सीपीयू की दबंगई रुकने का नाम नहीं ले रही है आए दिन सीपीयू द्वारा स्थानीय लोगों से बदतमीजी की जा रही है इसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश उत्पन्न हो रहा है आज सीपीयू द्वारा कनखल थाना क्षेत्र स्थित देश रक्षक तिराहे पर एक युवक के साथ मारपीट की गई युवक का कसूर सिर्फ इतना था।
कि उसने अपने सर पर हेलमेट नहीं लगाया था युवक को सीपीयू द्वारा रोका गया और उससे गाड़ी के कागज मांगे गए मगर युवक ने गाड़ी के कागज घर से मंगाने की बात की तो सीपीयू के जवान का पारा इतना हाई हो गया की उसने युवक की पिटाई कर दी सीपीयू द्वारा किए गए इस अभद्र व्यवहार को देखते हुए मौके पर लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई और लोगो ने मौके पर जमकर हंगामा किया हंगामा बढ़ता देख सीपीयू युवक की गाड़ी का चालान कर मौके से रफूचक्कर हो गई।
पीड़ित युवक का कहना है कि वह बिना हेलमेट के बाइक पर जा रहा था तभी सीपीयू कर्मी ने उसे रोका और कागज़ात मांगे युवक ने सीपीयू जवान को बताया कि बाइक मेरे दोस्त की है और कागज दोस्त के घर मंगवा कर दिखा देता हूं ।
मैजिक में फंसकर टूटा अमेठी का ककवा रोड रेलवे क्रासिंग, घंटों लगा रहा जाम
मगर सीपीयू कर्मी नहीं माने तब युवक के द्वारा अपने दोस्त को मौके पर बुलाया गया और गाड़ी के कागज दिखाए गए युवक का आरोप है कि इस के बावजूद भी सीपीयू कर्मी ने युवक को थप्पड़ मारे और युवक के बाल भी खींचे इसको देखकर मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई वही सीपीयू द्वारा जबरदस्ती की करवाई करते हुए चालान काट दिया।
हरिद्वार में सीपीयू द्वारा स्थानीय लोगों से की गई मारपीट का यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी सीपीयू द्वारा कई बार स्थानीय लोगों के साथ मारपीट कि गई है स्थानीय लोगो मे सीपीयू की क्षेत्र में कार्यशैली को लेकर काफी आक्रोश है इस मामले पर पुलिस के आला अधिकारी जहा मीडिया के कैमरे से बचते नजर आए और मीडिया में इस मामले को लेकर कुछ भी बोलने से मना कर दिया मगर अब देखना होगा आला अधिकारी इस मामले का संज्ञान लेकर सीपीयू फ़ोर्स को स्थानीय लोगो के साथ अपना व्यवहार सुरधारने के लिए कोई हिदायत और सीपीयू के जवानों पर कोई कार्रवाई करते भी है या नही