पुलवामा हमले के बाद ‘खेसारी लाल’ ने पहनी वर्दी, फैन्स को दिलाई ये शपथ

पुलवामा हमले में कई सितारों ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है और साथ ही शहीदों को भी श्रद्धांजली दी है. वहीं अब इसी कड़ी में सामने आया है भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का वीडियो.

ये वीडियो खेसारी ने अपने फेसबुक एकाउंट पर शेयर किया है. खेसारी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में उन्होंने आर्मी यूनिफॉर्म पहनकर शहीद हुए जवानों के लिए देश को जागने की अपील की है.

उन्होंने कहा ‘मेरे लिए आप लोगों ने बिहार बंद किया, नेताओं के लिए बिहार बंद किया. क्‍या हम देश के जवानों के लिए जान नहीं सकते? एक रात जागकर मौन व्रत रखें और जवानों की आत्मा की शांति के लिए प्रर्थना करें. वो जगते हैं तो हम सोते हैं और आज दुश्‍मनों ने उन्‍हें हमेशा के लिए सुला दिया, तो क्‍या हम उनके लिए नहीं जाग सकते हैं? वो हमारे दिल हमेशा जिंदा रहेंगे? मैं हर देशवासी से अपील करता हूं हमारे जवानों के लिए एक दिन के लिए जागें और शोक मनाएं.’

पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने पर पुलिस ने बरसाई लाठियां

खेसारी ने आगे कहा कि ‘हमारे देश के बेटे शहीद हो गए. सारे लोग फेसबुक पर छोटे-छोटे पोस्ट करेंगे लेकिन देश के लिए कोई आगे नहीं आएगा. देश के लिए सबको आगे आना चाहिए. सब जागें और उनके साथ खड़े हों.’

LIVE TV