मुआवजा पाने के लिए मां-बाप को बना बाघ का शिकार रहे लोग

शिवेंद्र गौड़

पीलीभीत। पीलीभीत के टाईगर रिजर्व क्षेत्र मे यदि किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है तो उसके परिवार को लाख रुपए तक का मुआवजा दिया जाता है। वहीं पीलीभीत टाईगर रिजर्व से जुड़ा नया सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। यहां के वाइल्ड लाइफ क्राइम कन्ट्रोल ब्यूरो के सदस्य ने एनटीसीए और डब्लूएलसीबी को प्रेषित एक रिपोर्ट में लिखा है कि लोग मुआवजा पाने के लिये अपने परिवार के बूढों को जंगल भेजकर टाईगर से खुद शिकार करवाते है और बाद शव को खेत में लाकर रखने के बाद वन विभाग से मुआवजे की मांग करते है। सरकार का कहना है की सभी केसों की जांच पड़ताल जल्द की जाएगी और उस पर एक्शन भी लिया जाएगा।

LIVE TV