पीपीएस अधिकारी के घर 17 लाख की चोरी, पुलिस बोली छोटी बात

पीपीएस अधिकारी के घरचंदौली। अलीनगर इलाके में मंगलवार को लाखों की चोरी को अंजाम दिया गया। चोरों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने पीपीएस अधिकारी के घर को निशाना बनाया। यह घटना कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। जब अधिकारियों के घर ही महफूज नहीं तो किसी और की बात करना तो बेमानी सा लगता है। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम भी बुलाई गई। लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। इस घटना के बार में जब एसपी महोदय से बात की गई तो उनका कहना था कि इन छोटे-मोटे मामलों में वे कुछ भी कहना उचित नहीं समझती हैं।

पीपीएस अधिकारी के घर चोरी    

ख़बरों के मुताबिक़ चोर अधिकारी के घर से लगभग 17 लाख के जेवरात उड़ाने में कामयाब हो गए। पीएसी के असिस्टेंट कमांडेंट राकेश कुमार सिंह के परिवार वाले 9 बजे के बाद खाना खा कर सो गये थे। लगभग रात 12 बजे घरवालो को कुछ आहट सुनाई दी।

आहात सुन सभी लोग जग गए। सभी कमरों में जांच करते वक्त अचानक उनकी नजर बक्से पर पड़ी। यहां उन्होंने अपने पुश्तैनी सभी जेवरात एक सूटकेस में रखे थे।

बक्सा खुला देख परिवार के लोग भौचक्के रह गए। बक्से से सूटकेस गायब था। ऐसा देख वह घबरा गए और शोर मचाना शुरू किया।

घर से बाहर निकलना चाहा तो घर के मुख्य द्वार बाहर से बंद कर दिया गया था। चीख-पुकार के बाद आसपास के लोग घर पहुंचे और बाहर से बंद दरवाजे को खोला।

सभी लोग चोर की तलाश में आस-पास दौड़े, लेकिन चोर का पता नहीं चला। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शक के आधार पर घर में काम करने वाली बाई व उसके भाई को पूछताछ के लिए थाने ले गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

इस मामले में जब एसपी महोदय से बात-चीत की गई तो उनका कहना था कि ऐसे चोरी के मामले आए दिन होते रहते हैं। इस मामले में वे अभी कुछ कहना उचित नहीं समझती हैं।

LIVE TV