पीडब्ल्यूडी विभाग ने ठेकेदारों के लिए नया फरमान किया जारी, यह है वो नया नियम

रिपोर्ट- राजन गुप्ता

मीरजापुर।  पीडब्ल्यूडी विभाग ने ठेकेदारों के लिए नया फरमान जारी किया है । विभाग में लाइसेंसी असलहा लेकर आने पर पंजीकरण रद्द करने की चेतावनी दी गई है।

मीरजापुर

आत्म सुरक्षा के लिए सरकार असलहा का लाइसेंस दे रही है तो वहीं रोक निर्माण ने विभाग में पंजीकृत ठेकेदारों पर असलहे के साथ आने पर लगी रोक लगा दिया है । रजिस्ट्रेशन पेपर के साथ ठेकेदार विभाग में आए पेपर के साथ नही आने पर उनका रजिस्ट्रेशन निरस्त करने की चेतावनी दी गई है ।  पीडब्ल्यूडी ने बाकायदा नोटिस बोर्ड पर सार्वजनिक सूचना चस्पा किया है।

गाजियाबाद दहेज लोभीयों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला घर के बाहर धरने पर बैठी महिला  

विभाग के निर्णय को संविदा कार मनमानी तानाशाही मान रहे हैं । उनका कहना है कि सुरक्षा के लिए असलहा लिया गया है। जब इंसान जेल में सुरक्षित नहीं है तो विभाग में जहा प्रतिद्वंद्वी का आना जाना है वहां कैसे सुरक्षित रहेंगे । इस परपीडब्ल्यूडी विभाग तानाशाही कर रहा है।

 

 

LIVE TV