पीएम मोदी ने की श्रीलंकाई नेताओं से बात, हमले को लेकर कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना और प्रधानमंत्री रानिल विंक्रमसिंघे से बात की और द्वीपीय देश में हुए आत्मघाती हमलों को ‘सोच-समझकर किया गया और पूर्व-नियोजित जघन्य कृत्य’ बताया।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, मोदी ने श्रीलंका के नेताओं से फोन पर बात की और अपने व सभी देशवासियों की ओर से कोलंबो और देश के अन्य स्थानों पर हुए आतंकवादी हमलों से मची अशांति पर दिली संवेदनाएं जाहिर कीं।

मोदी ने होटलों और चर्चो पर हुए हमलों की कड़ी निंदा करते हुए उन्हें ‘सोच-समझकर किया गया और पूर्व-नियोजित जघन्य कृत्य’ बताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘ये हमले हमारे क्षेत्र में और समूचे विश्व में आतंकवाद द्वारा पूरी मानवता के लिए पेश गंभीर चुनौती की एक और गंभीर ताकीद है।’

आपका हर एक moment जानती हैं ये कंपनियां, ऐसे हुआ खुलासा

बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने आतंकवाद जैसी चुनौतियों के खिलाफ सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए श्रीलंका को हर संभव मदद और सहायता देने की पेशकश की।

मोदी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और उनके इलाज के लिए जरूरी किसी भी प्रकार की सहायता की पेशकश की।

 

LIVE TV