पीएम मोदी की अपील पर खेल की दुनिया ने भी जलाए दीपक, बढ़ाया देशवासियों का उत्साह…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील थी कि सभी देशवासी रविवार रात 9 बजकर 9 मिनट तक अपने-अपने घरों में दिए जलाकर एकजुटता दिखाएंगे. और इस पल में पूरा भारत एकसाथ खड़ा हुआ भी दिखा. इसी कड़ी में खेल की दुनिया के लोगों ने भी देशवासियों का साथ दिया और उनका उत्साह बढ़ाया.

 

दीपक

लॉकडाउन के दौरान घरों में मौजूद लोगों ने ‘ताली और थाली’ के बाद दिए भी जलाए। पीएम मोदी के साथ सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह ने दीपक जलाकर एकजुटता दिखाई।
https://twitter.com/sachin_rt/status/1246831577364983809
2007 टी-20 वर्ल्ड कप के हीरो और अब खाकी में कोरोना के खिलाफ सड़क पर उतरकर देश की सेवा करने डीसीपी जोगिंदर शर्मा ने भी परिवार के साथ दिया जलाया। रविवार रात 9 बजे तो पूरा देश मानो उजाले में नहाया दिख रहा था। रौशनी से जगमगा रहा था।
https://twitter.com/imVkohli/status/1246837211972030467
https://twitter.com/BajrangPunia/status/1246826353862688768
https://twitter.com/geeta_phogat/status/1246831474596167681
ऐसी आशंका जताई गई थी कि प्रधानमंत्री की अपील पर रात नौ बजे से नौ मिनट तक घरों में बल्ब, ट्यूबलाइट बंद होने से बिजल ग्रिड पर प्रतिकूल असर पड़ेगा और बिजली व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। मगर ऐसा हआ नहीं। बिजली मंत्री आरके सिंह ने कहा, बिजली आपूर्ति में कमी (रैंप डाउन) और फिर बढ़ोतरी (रैंप अप) का काम सुचारू रूप से चला। अधिकारियों ने अच्छे तरीके से इसका प्रबंध किया। मैं और मेरे साथ वरिष्ठ अधिकारी, बिजली सचिव और पोस्को सीएमडी और नेशनल मॉनिटरिंग सेंटर से व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नजर रखे हुए थे। मैं एनएलडीसी (नेशनल लोड डिस्पैच सेंटर), आरएलडीसी (रीजनल लोड डिस्पैच सेंटर) और एसएलडीसी (स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर) के सभी इंजीनियरों को स्थिति से बखूबी निपटने को लेकर बधाई देता हूं। सिंह के अनुसार करीब चार-पांच मिनट के दौरान बिजली खपत 1,17,000 मेगावाट से कम होकर 85,300 मेगावाट रही। यह संभावित 12,0000 मेगावाट की कमी से कहीं अधिक थी। उन्होंने बिजली उत्पादन कंपनियों एनटीपीसी और एनएचपीसी की सराहना की।
LIVE TV