पीएम मोदी किसानों के साथ पूरे देश को कुएं में धकेल रहे हैं- राहुल गांधी

पंजाब-हरियाणा से आए हजारों किसान दिल्ली की सीमा पर नए कृषि कानून (Agricultural Laws) का विरोध करने के लिए लगातार डटे हुए हैं। इस बीच राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) किसानो की कमर बने हुए हैं व उनका समर्थन कर रहे हैं। राहुल किसानों की बात रखने के लिए लगातार सरकार से भिड़ रहे हैं। इसी कड़ी में राहुल आज यानी शनिवार को अपने एक बयान में कहा कि बिना न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) और एपीएमसी के बिहार के किसान बेहद मुसीबत में हैं और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पूरे देश को इसी कुएं में धकेल दिया है। 

राहुल ने अपने ट्वीट में सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, “बिहार का किसान एमएसपी-एपीएमसी के बिना बेहद मुसीबत में है और अब पीएम ने पूरे देश को इसी कुएं में धकेल दिया है। ऐसे में देश के अन्नदाता का साथ देना हमारा कर्तव्य है।” इस से पहले भी राहुल ने केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए नए कृषि कानून को ‘काला कानून’ बताया था। बता दें कि राहुल ने ट्वीट कर कहा था, “काले कृषि कानूनों को पूर्ण रूप से रद्द करने से कम कुछ भी स्वीकार करना भारत और उसके किसानों के साथ विश्वासघात होगा।”

जानकारी के लिए बता दें कि आज किसान 10वें दिन भी प्रदर्शन (Kisan Protest) कर रहे हैं। वहीं इस मामले को सुलझाने के लिए आज सरकार व किसानों के बीच 5वें दौर की बैठक होगी। किसानों व सरकार के बीच हुई चौथे दैर की बैठक में कुछ निष्कर्ष नहीं निकल पाया था जिसके कारण आज 5वें दौर की बैठक होने जा रही है। यदि किसानों की मांग की बात करें तो किसान चाहते हैं कि नए कृषि कानून को पूरी तरह से वापस ले लिया जाए वहीं दूसरी तरफ सरकार इन कानूनों के तमाम फायदे गिनवा रही है। आपको बता दें कि किसानों की मांगों को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की बात की जा रही है।

LIVE TV