पीएम मोदी का सर्वे, अब जनता तय करेगी नोटबंदी सही या गलत

पीएम मोदी का सर्वेनोटबंदी के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर जनता के बीच पहुंच गए हैं। विपक्ष लगातार उनसे संसद में जवाब मांग रहा है। लेकिन पीएम ने नया रास्ता चुना है। उन्होंने जनता के बीच दस सवाल रखे हैं। इन सवालों के जरिए मोदी ने पूछा है कि नोटबंदी का फैसला सही है या गलत। पीएम मोदी का सर्वे एनएम ऐप पर शुरू हो चुका है। इसके बारे में ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, ‘नोट के लिए गए नए फैसले पर मैं आपकी राय जानना चाहता हूं। एनएम ऐप पर सर्वे में हिस्सा लें।’

पीएम मोदी का सर्वे

1. नोटबंदी पर सरकार के फैसले पर आप क्‍या सोचते हैं?
2. क्‍या आपको लगता है कि भारत में कालाधन है?
3. क्‍या आपको लगता है कि भ्रष्‍टाचार और कालेधन के खिलाफ लड़ना चाहिए?
4. भ्रष्‍टाचार के खिलाफ सरकार के प्रयास पर क्‍या सोचते हैं?
5. नोटबंदी के फैसले पर आप क्‍या सोचते हैं?
6. क्‍या नोटबैन से आतंक पर लगाम लगेगी, नोटबंदी से भ्रष्‍टाचार, कालाधन और आतंक रुकेगा?
7. नोटबंदी के फैसले से उच्‍च शिक्षा, रियल एस्टेट आम आदमी तक पहुंच सकेगी?
8. नोटबंदी पर असुविधा को कितना महसूस किया?
9. भ्रष्‍टाचार के विरोधी अब इसके समर्थन में लड़ रहे हैं?
10. क्‍या आप कोई सुझाव शेयर करना चाहते हैं?

 

LIVE TV