आगरा के लोगों ने धरना देकर पीएम मोदी को याद दिलाया उनका वादा

रिपोर्ट- ब्रज भूषण, आगरा

आगरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगरा से किये गए अपने वादे को याद दिलाने के लिये सिविल सोसाइटी ऑफ आगरा ने आगरा के शहीद स्मारक पर धरना प्रदर्शन किया।

दरअसल 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले नवम्बर, 2014 में आगरा के कोठी मीना बाजार में अपने भाषण में कहा था कि अगर में पीएम बना तो आगरा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जायेगा। लेकिन साढ़े चार साल बीत गए और कुछ नहीं हुआ। आगरा में अभी तक इंटरनेशनल एयरपोर्ट नही बन सका। आगरावासियों ने अपनी मांगे भी अनोखे अंदाज में रखी।

लोगों ने एक नाटक कर आगरा के मन की बात जनता के सामने रखी और कहा कि अगर मोदी जी देख रहे हो तो देख लें क्या चाहती है आगरा की जनता। वहीं सिविल सोसाइटी ऑफ आगरा के पदाधिकारियों का कहना है कि पहले एयरपोर्ट के मामले में पहले केंद्र सरकार राज्य सरकार की बात कहकर बहाना बनाती थी और जब दोनों जगह बीजेपी की सरकार है लेकिन फिर भी आगरा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट नहीं बन सका है।

TOP 10 : PM की कूटनीति: भारत में 2022 में होगा G-20 का सम्मलेन

क्योंकि उनकी सरकार के नोएडा से एमपी नहीं चाहते कि आगरा में एयरपोर्ट बने। क्योंकि अगर आगरा में एयरपोर्ट बना तो जेवर एयरपोर्ट फेल हो जायेगा। एक तरफ पीएम मोदी कहते है कि ताजमहल इंडिया के ब्रांडिंग में बहुत महत्वपूर्ण है लेकिन वहीं ताजमहल के लिए अहित कर रहे हैं। ये सरकार की दोहरी निति है। वहीं आगरा के लोगों में भी सरकार की नीतियों का विरोध किया।

LIVE TV