पीएम ने राहत पैकेज के साथ रखी मेक इन इंडिया की नींव, कारोबार में मिलेगी मदद

प्रधानमंत्री मोदी के अब तक के सबसे बड़े एतिहासिक 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक राहत पैकेज के एलान का ऑटो सेक्टर ने स्वागत किया है। लॉकडाउन के चलते इस समय पूरी ऑटो इंडस्ट्री खस्ता हालत में है, अप्रैल का महीना कंपनियों के लिए जीरो बिक्री का रहा है, ऐसे में इस राहत पैकेज से उन्हें उम्मीद की किरण दिखाई दे रही है। ऑटो सेक्टर के ये राहत पैकेज इसलिए भी जरूरी है क्योंकि ऑटो कंपोनेंट सेक्टर में 80 फीसदी कंपनियां एमएसएमई हैं।

पीएम ने राहत पैकेज के साथ रखी मेक इन इंडिया की नींव, कारोबार में मिलेगी मदद
मांग में होगी बढ़ोतरी
ऑटो सेक्टर को उम्मीद है कि इस पैकेज से न केवल अर्थव्यवस्था में मांग बढ़ेगी, साथ ही टूव्हीलर्स और कॉम्पैक्ट व्हीकल्स में बड़ा बदलाव आएगा। ऑटोमोबाइल सेक्टर के संगठन सियाम के अध्यक्ष राजन वढेरा ने आर्थिक पैकेज पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इससे एक बार फिर हमारी अर्थव्यवस्था की मांग में बढ़ोतरी होगी। वहीं भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर देश की ‘मेक इन इंडिया’ पहल का मजबूत स्तंभ है और देश की जीडीपी और रोजगार में अहम भूमिका निभाता है और अप्रत्यक्ष आपूर्ति श्रंखला पर भरोसा करता है। वढेरा ने उम्मीद जताई कि वित्त मंत्री की तरफ से देश के ऑटो सेक्टर को मजबूत करने के लिए एक फोकस्ड राहत पैकेज की घोषणा करेंगी।

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन यानी फाडा के अध्यक्ष आशीष काले ने 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज पर खुशी जताई है। उनका कहना है कि ऑटोमोबाइल सेक्टर पहले से ही स्थानीय स्तर पर उत्पादन और बिक्री के स्तर पर लाखों नौकरियां दे रहा है। हालांकि उन्हें अभी इंतजार है कि किस सेक्टर को कितनी राशि मिलेगी, लेकिन 20 लाख करोड़ रुपये का पैकेज निसंदेह सकारात्मक प्रभाव डालेगा।

 

LIVE TV