पीएम के 70 वें जन्मदिन के अवसर परकाशी में मां गंगा को 70 मीटर की चढ़ाई गई चुनरी

राजेंद्र प्रसाद घाट पर रत्ना देवी सामाजिक ट्रस्ट के द्वारा देश के प्रधानमंत्री व वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर दो ब्राह्मणों के द्वारा मंत्रोच्चारण कर मां गंगा  का अभिषेक किया गया और मां को पीएम के 70 वें जन्मदिन के अवसर पर 70 मीटर की चुनरी चढ़ाई गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नवनियुक्त क्षेत्रीय अध्यक्ष महेशचंद श्रीवास्तव थे। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज ही के दिन देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा जी का भी जन्मदिन है जिन्होंने पूरी सृष्टि का निर्माण किया। आज के भारत के शिल्पी देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के  नव निर्माण में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं। उन्हीं के 70 वें जन्मदिन के उपलक्ष में माता गंगा मां को 70 मीटर की चुनरी चढ़ाई गई है। वहीं मां गंगा का दूध से अभिषेक किया गया है। क्षेत्रीय अध्यक्ष महेशचंद श्रीवास्तव ने कहा कि बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ, माता अन्नपूर्णा, मां गंगा माता से प्रार्थना है कि उनको दीर्घायु प्रदान करें। जिस प्रकार मोदी जी ने पूरे विश्व में भारत की एक अपनी अलग पहचान व भारत की संस्कृति लोगों को बता रहे हैं। हम ईश्वर से यही प्रार्थना करते हैं कि व आने वाले 10 साल भी प्रधानमंत्री के रूप में रहें यही कामना है।

इस दाैरान विद्यापीठ के छात्र रूपेश सिंह द्वारा रंगोली पर यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चित्र का रंगोली बनाया गया जिसमें पीएम मोदी कहते हुए दिख रहे हैं कि मुझे मां गंगा जी ने बुलाया है। कार्यक्रम का नेतृत्व सोमनाथ विश्वकर्मा ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से निर्मल उपाध्याय, शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव मुन्ना पार्षद, नरसिंह दास पार्षद, रूपेश सिंह, सोमनाथ यादव, अकाश श्रीवास्तव जुगनू, आशुतोष दुबे, अवनीश श्रीवास्तव, अमन श्रीवास्तव, अमित सिंह पीयूष, अक्षय वर्मा, प्रशांत पांडेय, मनजीत जी, हिमांशु चतुर्वेदी, अभिषेक, धर्मेंद्र गुप्ता आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे

LIVE TV