पिता के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहा मासूम, पुलिस कर रही आरोपी को बचाने की कोशिश

रिपोर्ट-संजय मणि त्रिपाठी/मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में 6 महीने पहले हुई आईटीआई कार्यकर्ता कासिम की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी सपा नेता की गिरफ्तारी को लेकर 8 साल का मासूम और परिजन आमरण अनशन पर बैठे हैं।

परिजनों का आरोप है कि पुलिस आरोपी सपा नेता हारून को गिरफ्तार करने की वजह उसको बचाने में जुटी है और गिरफ्तारी को लेकर कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है।

कासिम की हत्या के मामले में पुलिस अधिकारियों ने विवेचना बिजनौर जनपद ट्रांसफर कर दी है। और 6 महीने बाद भी आरोपी फरार चल रहा है कचहरी गेट पर अनशन कर रहे परिजनों में मृतक का मासूम बच्चा भी शामिल है जो पिता के हत्यारे की गिरफ्तारी तक अनशन पर रहने का दावा कर रहा है।

पिता की हत्या

मुरादाबाद जनपद के पाकोड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट कासिम सैफी कि 6 महीने पहले अपहरण कर हत्या कर दी गई थी घर से लापता होने के बाद के बाद कासिम सैफी का शव शामली जनपद के एक गांव के जंगल में पड़ा मिला था.

पुलिस द्वारा की गई छानबीन के बाद हत्या के आरोप में एक महिला सपा नेत्री और दो भाड़े के हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने मैं आरोपियों ने बाबुल के सपा नेता हारून पर कासिम की हत्या की योजना बनाने और शूटरों को हायर करने की जानकारी दी थी.

जिसके बाद पुलिस ने हारून को तलाश करने का दावा कर रही है घटना के 6 महीने बीत  जाने के बाद भी पुलिस हारून को गिरफ्तार नहीं कर पाई है जिसके चलते कासिम के परिजन आमरण अनशन पर बैठे हैं. भीषण गर्मी में कासिम का मासूम बच्चा भी पिता के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर अनशन पर बैठा है।

पुलिस द्वारा आरोपियों के परिजन की मांग पर कासिम सैफी हत्याकांड की जांच बिजनोर पुलिस को ट्रांसफर कर दी दीजिए लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है। कचहरी परिसर में आमरण अनशन पर मृतक कासिम की 80 वर्षीय बुजुर्ग माता मासूम बच्चे और पत्नी के साथ परिजन बैठे हैं.

पुलिस पर लापरवाही और आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगा रहे हैं परिजन पिछले 4 दिनों से लगातार इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं परिजनों के समर्थक में कई समाजसेवी संस्थाएं भी अनशन स्थल पर पहुंच रही हैं. पीड़ित परिजनों के मुताबिक जब तक का सिम के हत्यारे हारून को गिरफ्तार नहीं किया जाता है।तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा।

लखनऊ के विभूतिखंड में चलते ट्रक में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

परिजनों द्वारा आवरण अनशन पर बैठे हुए आज 14 दिन हो गया है लेकिन अभी तक पुलिस प्रशासन द्वारा परिजनों को कोई आश्वासन नहीं दिया गया है अनशन कर रहे परिजनों की तबीयत बिगड़ती हालत के बीच परिजन लगातार आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े हैं पुलिस अधिकारी आरोपियों की गिरफ्तारी पर कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं और आरोपी की और आरोपी की तलाश में क्या कोशिश की जा रही है।इसका भी कोई जवाब अधिकारियों पर नहीं है।

 

LIVE TV