दूध लेकर जा रही पिकअप ने 2 को रौंदा, मौके पर हुई मौत

दूधलखनऊ। उत्तर प्रदेश के जनपद फरु खाबाद के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के मुरास कन्हैया के निकट इटावा-बरेली हाई-वे पर रविवार तड़के दूध ले जाने वाले वाहन ने दो भट्टा मजदूरों को कुचल किया, जिससे उनकी मौत हो गई।
वहीं एक सब्जी विक्रेता जख्मी हो गया। हादसे से आक्रोशित लोगों ने हाई-वे जाम कर दिया। तीन घंटे बाद एसडीएम सदर ने मौके पर पंहुच कर जाम खुलाया और मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया।

रविवार तड़के करीब साढ़े चार बजे कोतवाली क्षेत्र के ग्राम निसाई निवासी 40 वर्षीय भारत पुत्र राधेश्याम व 35 वर्षीय शिशुपाल पुत्र अनोखेलाल अपनी साइकिल से सुबह भट्टे पर मजदूरी करने के लिए जा रहे थे। उनके ठीक पीछे गैसिंगपुर निवासी सब्जी विक्रेता खुदाबक्श पुत्र मुस्तफा सातनपुर सब्जी मंडी से सब्जी खरीदने साइकिल से जा रहा था। रास्ते में मुरहास कनइया के निकट पीछे से आए दूध से भरी पिकअप ने खुदाबक्श को टक्कर मार दी।

आवाज सुनकर आगे चल रहे भारत व शिशुपाल ने पिकअप का नंबर देखने का प्रयास किया, तो चालक ने दोनों को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई।

सूचना मिलने पर दोनों के परिजनों के साथ आए ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर हाई-वे जाम कर दिया। जाम लगने के कुछ ही देर में हाई-वे पर कई किलोमीटर तक वाहन खड़े हो गए। लगभग दो घंटे बाद एसडीएम ने मुआवजा और कार्यवाही का भरोसा देकर जाम खुलवाया।

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जबकि घायल खुदाबक्श को अस्पताल भेजा। सीओ उमेश शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

LIVE TV