मत चूकें, लाइफटाइम एक्सपीरियंस है समुद्र के ऊपर बने इस पुल से गुजरना

पामबन पुलसभी लोगों ने ट्रेन का सफर किया होगा. इस सफर के दौरान बहुत सारे मजे भी किए होंगे. जब ट्रेन रेलवे पुल से गुजरती है तो अक्सर लोग डर जाते हैं. उन्हें अनहोनी होने का डर सताता रहता है लेकिन देश का एक ऐसा खतरनाक पुल है, जहां दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है. यह तमिलनाडु में स्थित है. इस पुल को पामबन पुल के नाम से जानते हैं.

इस पुल से एक बार जो गुजरता है. वह इस अनूठे रोमांच के एक्सपीरियंस को कभी नहीं भूलता है. तमिलनाडु का यह पुल रामेश्वरम से पामबन द्वीप को जोड़ता है. यह पुल बीच से खुलता भी है, जिससे यह दो भागों में बंट जाता है.

यह पुल समुद्र के ऊपर बना हुआ है. साथ ही प्रकृति को खूबसूरती को समेटे हुए है. इस पुल से ट्रेन गुजरने पर डर तो लगता है. लेकिन प्रकृति की सुंदरता डर को गायब कर देगी. समुद्र की लहरों के बीच सफर के आनंद से जो खुशी होगी. इसका अहसास आपने कभी नहीं किया होगा.

पामबन पुल का इतिहास

पामबन पुल का निर्माण ब्रिटिश रेलवे ने साल 1885 में शुरू किया था. ब्रिटिश इंजीनियरों की टीम ने गुजरात के कच्छ से आए कारीगरों की मदद से साल 1914 में इस पुल का कार्य पूरा हुआ. यह पुल 100 साल पुराना है. अब भी बहुत मजबूत है.

कंक्रीट के 145 खंभों पर टिके इस पुल को समुद्री लहरों और तूफानों से खतरा बना रहता है. पहले यह देश का सबसे बड़ा समुद्र पुल हुआ करता था, जिसकी लम्बाई 2.3 किमी. है. लेकिन अब मुंबई बांद्रा कुर्ला पुल देश का सबसे बड़ा पुल है.

LIVE TV