पाक राजनायिक तलब, 3 नागरिकों की मौत पर भारत ने लगाई लताड़

जम्मू कश्मीर ने नियंत्रण रेका पर पाक की ओर से गोलीबारी में 3 भारतीय नागरिकों की मौत के मामले में भारत ने कड़ा विरोध जताया है। मामले को लेकर भारत ने पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी को समन किया और जम्मू कश्मीर के कृष्णाघाटी सेक्टर में पाक के संघर्षविराम उल्लंघन में 1 बच्चे समेत 3 निर्दोष नागरिकों की मौत का कड़ा विरोध जताया है।

आपको बता दें कि भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से जारी किये गये एक बयान में इस मामले की जानकारी दी गयी। मंत्रालय की ओर से बताया गया कि शुक्रवार की रात पाकिस्तान की करतूतों को लेकर भारत की ओऱ से कड़ी निंदा की गयी है। इसमें एक बच्चे समेत तीन की मौत हो गयी थी। वहीं विदेश मंत्रालय के अनुसार पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी में ही एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी थी।

पीटीआई ने बताया कि जारी बयान में कहा गया, “पाकिस्तानी सशस्त्र बलों द्वारा जानबूझकर निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने के लिए भारत पाकिस्तान की कड़े शब्दों में निंदा करता है। इस साल पाकिस्तान ने बिना उकसावे के 2711 से अधिक बार सीजफायर का उल्लंघन किया है। इसमें 21 भारतीयों की मौत हो गई, जबकि 94 घायल हुए हैं।”

यह भी पढ़ें… अमरनाथ यात्रा पर आतंकी खतरा, जानिए क्या है ‘कोड 130’ का मतलब

LIVE TV