पाकिस्तान में आजादी की जंग हुई तेज, बनेगा दूसरा बांग्‍लादेश

पाकिस्तानइस्लामाबाद। पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आजादी की जंग तेज हो गई है। बलूच लोग अब खुल कर पाक आर्मी का विरोध कर रहे हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से दिए अपने एक भाषण में बलूचिस्तान का जिक्र किया था, जिसके बाद से बलूचिस्तान की आजादी का मुद्दा दुनिया भर में उठाया जा रहा है। पाकिस्‍तान की एक राजनीतिक पार्टी का कहना है कि देश के लिए बलूचिस्‍तान दूसरा बांग्‍लादेश बन सकता है।

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार का इस्लाम के साथ मजाक, देश के नामी मुस्लिमों की बगावत शुरू

इस्‍लामिक पार्टी जमात ए इस्‍लामी के अनुसार बलूचिस्‍तान में उसी तरह की स्थितियां हैं जिस तरह की पूर्वी पाकिस्‍तान में थी और फिर उससे बांग्‍लादेश बन गया। पार्टी के डिप्‍टी चीफ राशिद नसीम ने कहा कि जो भी संविधान की धारा 62 और 63 के बारे में जानते हैं वे कानून या संविधान के शासन के बजाय तानाशाही चाहते हैं।

खबरों के अनुसार, 12 जनवरी को बलूचिस्‍तान के छात्रों के दल को संबोधित करते हुए नसीम ने कहा कि शासकों के असंवैधानिक बर्ताव के चलते पूर्वी पाकिस्‍तान बांग्‍लादेश बन गया। दुर्भाग्‍य की बात है कि अब बलूचिस्‍तान के सामने भी यही स्थिति आ खड़ी हुई है।

LIVE TV