पाई-पाई के लिए तरस रहा है पाकिस्तान, 500 अरब के कर्ज के लिए गिरवी रख रहा यह चीज

पाकिस्तान की हालत आर्थिक तंगी के चलते बद से बत्तर होती जा रही है। वहीं अब पाकिस्तान की यह हालत दुनिया से छिपी नहीं रही। बता दें कि पाकिस्तान बुरी तरह से चीन, संयुक्त अरब अमीरात और मलेशिया समेत तमाम देशों के कर्ज तले दब चुका है। काफी समय से कर्ज वापस मिलने का इंतजार कर रहे तमाम देश अब पाकिस्तान से जवाब मांगने लगे हैं। इसी को लेकर पाकिस्तान की इमरान सरकार ने बड़ा फैसला लिया। सूत्रों के मुताबिक कर्जदारों को कर्ज लौटाने के लिए राजधानी इस्लामाबाद के सबसे बड़े पार्क को इमरान सरकार ने गिरवी रखने का फैसला किया है। इस पार्क के बदले जो 500 अरब रुपये पाकिस्तान को मिलेंगे उससे वह कर्जदारों को शांत करेंगे। इस बात की जानकारी खुद पाकिस्तानी मीडिया ने दी है।

यदि बात करें पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स की तो उसके मुताबिक राजधानी इस्लामाबाद के पार्क को गिरवी रखने का प्रस्ताव मंगलवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में पेश किया जाएगा। जिसको लेकर उपस्थित सभी मंत्री चर्चा करेंगे। बता दें कि इस्लामाबाद के स्थित इस एफ-9 पार्क की पहचान पाकिस्तान के संस्थापक यानी मोहम्मद अली जिन्ना की बहन ‘मादर-ए-मिल्लत’ (मदर ऑफ नेशन) फातिमा जिन्ना के नाम से है। जानकारी के मुताबिक यह पार्क 759 एकड़ में फैला हुआ है। जिसका अब बिकने का नंबर आ चुका है।

LIVE TV