पांच साल में अन्नदाता को ऊर्जादाता बनाने की दिशा में काम किया जाएगा- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, पांच साल में अन्नदाता को ऊर्जादाता बनाने की दिशा में काम किया जाएगा। किसानों के पसीने की अर्थव्यवस्था में बड़ी भूमिका होती है। उसे पोषक से आगे निर्यातक बनाने काम किया जा रहा है।

पीएम मोदी

राजातालाब और गाजीपुर के पेरीशेबल कार्गो के परिणाम सामने आ रहे हैं। अब तक 11 शिपमेंट विदेश भेजे गए हैं। उन्होंने कहा, कलस्टर बनाकर एक्सपोर्ट को आसान बनाने का काम होगा।

पीएम बोले, सोलर ऊर्जा से किसानों का जोड़ा जाएगा। इससे सिंचाई के बाद बची हुई बिजली वे बेच सकेंगे। खेती के साथ ब्लू इकोनॉमी को बढ़ावा दिया जा रहा है।

कर्नाटक में 12 विधायकों के एक साथ इस्तीफे के साथ गर्माई सियासत, बेंगलुरु से मुंबई पहुंचे कांग्रेस-जेडीएस विधायक

पानी के संसाधनों, मछली कारोबार की संभावनाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है। ताकि किसान सीधे निर्यात से जुड़े। उन्होंने कहा, सामाजिक संस्थाओं के लिए अलग प्लेटफार्म बनाया जा रहा है। इससे वे जरुरत के मुताबिक पूंजी जुटा सकेंगे।

LIVE TV