पश्चिम बंगाल: CM ममता बनर्जी के मंत्रीमंडल को राज्यपाल ने दिलाई शपथ, सौंपा दायित्व

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद ममता बनर्जी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। जिसके बाद आज यानी सोमवार को सीएम ममता के मंत्रिमंडल ने भी शपथ ग्रहण करने के साथ अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा के साथ निर्वाहन करने का वादा किया। जानकारी के लिए आपको बता दें कि ममता बनर्जी के मंत्रियों को राज्यपाल जगदीप धनखड़ द्वारा शपथ दिलाई गई। ममता बनर्जी के मंत्रिमंडल में 24 को कैबिनट मंत्री पद दिया जाएगा तो 19 नेताओं को मंत्री पद दिया जाएगा इन 19 मंत्रियों में से कुछ को स्वतंत्र प्रभार के तौर पर रखा जाएगा तो कुछ मंत्रियों को राज्य मंत्री का प्रभार मिलेगा।

इस बार ममता बनर्जी के मंत्रिमंडल में कई चेहरे पूराने हैं वहीं कुछ नए चेहरों को भी जगह दी गई है। ममता बनर्जी के मंत्रिमंडल में युवा और अनुभवी चेहरे एक साथ देखने को मिलेंगे। पश्चिम बंगाल सरकार के पूर्व वित्त मंत्री अमित मित्रा को एक बार फिर से मंत्रिमंडल में जगह दी गई है। अमित मित्रा इस बार खराब स्वास्थ्य के कारण चुनाव नहीं लड़े थे। ऐसे में उन्हें इस बार फिर मंत्री बनाकर ममता बनर्जी ने उनपर बहुत बड़ा भरोसा जताया है। शपथ ग्रहण के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद भी मौजूद रहीं। आज से सीएम ममता बनर्जी के साथ ही समस्त मंत्री अपने दायित्व को निभाने की शुरुआत करेंगे।

LIVE TV